शाहरुख खान को बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक माना जाता है। उनकी फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं विदेशों में भी है। फैंस उन्हें इंडस्ट्री का बेस्ट एक्टर मानते हैं, लेकिन पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच का कहना है कि शाहरुख खान को एक्टिंग नहीं आती। महनूर ने ये भी कहा कि शाहरुख का ऑरा अच्छा है, इसलिए वह अच्छे लगते हैं। लेकिन वह समाज के सौंदर्य मानकों पर खरे नहीं उतरते।

महनूर बलोच ने बताया कि कैसे केवल शारीरिक बनावट ही किसी व्यक्ति के ऑरा और व्यक्तित्व को बयां नहीं करती। उनके मुताबिक, शाहरुख ‘एक महान बिजनेसमैन हैं और अपनी मार्केटिंग कैसे करनी है ये वह अच्छे से जानते हैं। लेकिन उन्हें एक्टिंग नहीं आती।

शाहरुख खान की शख्सियत पर महनूर बलोच

महनूर ने पाकिस्तानी टॉक शो ‘हद कर दी’ में कहा,”शाहरुख खान की पर्सनैलिटी बहुत अच्छी है, लेकिन अगर आप उन्हें खूबसूरती के पैमाने और जिसे हैंडसम माना जाता है, उसके हिसाब से देखें तो वह उस दायरे में नहीं आते। बात बस इतनी है कि उसका व्यक्तित्व और ऑरा इतना मजबूत है कि वह अच्छे दिखते हैं। लेकिन कई खूबसूरत लोग हैं, लेकिन उनका ऑरा नहीं है, इसलिए लोग उन्हें नोटिस भी नहीं करते हैं।”

शाहरुख खान को नहीं आती एक्टिंग

महनूर ने शाहरुख के बारे में आगे कहा,”शाहरुख खान के बारे में मेरी राय है कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती। वह एक महान बिजनेसमैन हैं, वह जानते हैं कि अपनी मार्केटिंग कैसे करनी है। हो सकता है, उनके फैंस और लोग मुझसे असहमत हों, और यह ठीक है। उनका व्यक्तित्व अच्छा है, वह खुद की अच्छी मार्केटिंग करते हैं। ऐसे कई अच्छे अभिनेता हैं, जो उतने सफल नहीं हैं।”

आपको बता दें कि शाहरुख खान हाल ही में आई ‘पठान’ से एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में सफल रहे। इसके बाद अब वह अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी।