Mahira Khan Second Marriage: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म ‘रईस’ (Raees) में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) पिछले काफी समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में थीं। खबरें आई थीं कि वो दूसरी शादी की प्लानिंग कर रही हैं, जिस पर उनके मैनेजर की ओर से इन खबरों पर कहा गया था कि ये ‘गैरजिम्मेदाराना जर्नलिज्म’ है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने शादी करके सभी अफवाहों और खबरों को सच कर दिया है। उन्होंने बीते दिन ही बॉयफ्रेंड सलीम के साथ निकाह कर लिया है। ये एक्ट्रेस की दूसरी शादी है। उन्होंने 38 साल की उम्र में निकाह किया है। ऐसे में आपको उनकी पहली शादी और तलाक के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं…

माहिरा खान ने 2007 में अली अस्करी से पहली बार शादी की थी। दोनों कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और 8 साल बाद ही दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया और वो अलग हो गए। ये एक्ट्रेस के लिए काफी दर्दनाक साबित हुआ। माहिरा इस शादी से एक बेटे अजलान की मां हैं। उन्होंने तलाक के बाद के दर्द को एक इंटरव्यू में बयां किया था। उन्होंने बताया था कि बेटे अजलान के जन्म के बाद उन्हें लगने लगा था कि ये शादी अब और नहीं चल पाएगी। इस टूटते रिश्ते से वो काफी डरी हुई थीं और एक मुश्किल वक्त से गुजर रही थीं।

जब डिप्रेशन में चली गई थीं माहिरा खान

माहिरा खान की निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल थी। 2015 में उनका पहले पति से तलाक हुआ था। फिर वो 2017 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ में नजर आईं। इसके बाद उन पर बैन लगा दिया गया, जिसके बाद वो डिप्रेशन का शिकार हो गईं।

दूसरी शादी में दिखीं भावुक

बहरहाल, माहिरा खान ने अब दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ निकाह कर लिया है। उनकी वेडिंग से ढेरों फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस को दूसरी शादी के बाद काफी भावुक देखा जा सकता है। वहीं, उनके हसबैंड भी अपनी दुल्हनिया को देखकर काफी इमोशनल दिखे हैं। दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है।