Fawad Khan Booked: बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इन दिनों सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, फवाद खान की पत्नी सदफ खान ने अपनी बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने से इनकार कर दिया। इसके बाद एक्टर के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने वाली टीम फवाद खान के घर भी पहुंची थी। आरोप है कि फवाद की पत्नी ने पोलियो टीम को बच्ची को दवा पिलाने से मना कर दिया, साथ ही टीम के साथ गलत व्यवहार भी किया गया।

ऐसे में पोलियो टीम ने लाहौर पुलिस में अपनी लिखित शिकायद दर्ज कराई। लाहौर पुलिस ने भी शिकायत पर कार्यवाई की। पोलियो टीम फैसल शहर में स्थित अभिनेता खान के घर बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने पहुंची थी। लेकिन एक्टर की पत्नी ने बच्ची को दवा पिलाने नहीं दी। बता दें, पाकिस्तान दुनिया के उन देशों में से एक है जहां पोलियो की बीमारी का बसेरा है। पोलियो से अपंग होने या मौत का खतरा रहता है। पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए पोलियो अभियान के तहत घर-घर में बच्चों को दवा पिलाने का काम जारी है।

बता दें, फवाद खान बॉलीवुड में काफी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फवाद सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘खूबसूरत’, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘कपूर एंड संस’ और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम कर चुके हैं। पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर बहुत बड़े स्टार हैं। ऐसे में इस तरह की खबर सामने आने के बाद एख्टर की काफी फजीहत हो रही है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)