Pakistani Sapna Chaudhary: पाकिस्तान की एक डांसर हैं, महक मलिक। सोशल मीडिया पर इन दिनों उनकी काफी चर्चा हो रही है। उनके डांस इतने वायरल हो रहे हैं कि लोग उन्हें अब पाकिस्तान की सपना चौधरी बुलाने लगे हैं। ऐसा हो भी क्यों नहीं। उनके डांस के वीडियो को देखें तो ज्यादातर में वह बॉलीवुड गानों पर ही डांस करती नजर आती हैं। जिस तरह से भारत में लोग सपना के डांस को देखने के लिए क्रेजी नजर आते हैं ठीक उसी तरह का आलम इस समय पाकिस्तान में बना हुआ है। दिनों दिन उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हो रहा है। वह अब पाकिस्तान में सपना की ही तरह अपने डांस से नाम कमा चुकी हैं।
बता दें महक मलिक को बड़े- बड़े शोज में डांस परफॉर्म के लिए बुलाया जाने लगा है। सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो चुकी महक को उनके फैंस बड़ी संख्या में देखने पहुंचते हैं। सपना की ही तरह महक के भी फैंस ना सिर्फ पाकिस्तान में हैं बल्कि भारत सहित अन्य देशों में भी उनके वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं। महक बॉलीवुड के गानों पर भी जमकर डांस करती हैं।
https://www.instagram.com/p/BwqggAuBXc3/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
पिछले दिनों बॉलीवुड गाने- दिल देने की रूत आई, कमरिया लचके रे और टिप टिप बरसा पानी जैसे सुपहिट गानों पर उनके डांस का वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसके साथ ही पंजाबी गाने ‘हुलारा’ पर भी महक ने काफी जबरदस्त डांस किया था। इस वीडियो को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था। महक अपने कुछ गानों सपना चौधरी की ही तरह सलवार सूट पहन परफॉर्म करती दिखीं।