हिंदी सिनेमा जगत के फेमस फिल्ममेकर और सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी को उनकी फिल्मों के साथ ही बेबाकी के लिए भी जाना जाता है। फिल्ममेकर एक बार फिर से अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बेधड़ अंदाज में सीबीएफसी के मौजूदा अध्यक्ष के साथ ही विवेक ओबेरॉय पर निशाना साधा। उन्होंने उन्हें उनके 8 साल पुराने बयान को लेकर आड़े हाथों ले लिया और ओटीटी पर अश्लीलता को लेकर कहा कि उन्हें अश्लीलता ही पसंद है तो इसे अपने तक ही सीमित रखें।

दरअसल, पहलाज निहलानी साल 2016 में सीबीएफसी के अध्यक्ष थे। लेकिन उन्हें इस पद से उसी समय हटा दिया था। उसी दौरान देश में ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म आए थे। फिर 2017 में विवेक ओबेरॉय की सीरीज ‘इनसाइड एज’ आई थी। उस समय विवेक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये राहत भरा है कि वो ओटीटी पर शो कर रहे हैं क्योंकि तब उन्हें पहलाज निहलानी और उनके सेंसर बोर्ड से निपटना नहीं पड़ेगा। अब उनके इसी 8 साल पुराने बयान पर फिल्ममेकर ने विवेक को जवाब दिया है।

पहलाज निहलानी ने दिया जोरदार जवाब

पहलाज निहलानी ने हाल ही में पिंकविला से बात की और कहा कि विवेक जब भी उनसे मिलते हैं, तो वह बहुत ही गर्मजोशी से मिलते हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अब उनको कुछ कहना ही है…तो क्या अब कोई फिल्म मिल भी रही है? फिल्ममेकर ने उनके सेंसरबोर्ड वाले बयान पर तीखे शब्दों में कहा कि अगर उन्हें अश्लीलता ही पसंद है तो इसे वह अपनी निजी जिंदगी तक ही सीमित रखें। फिल्मों में ऐसा क्यों करें?

इतना ही नहीं, पहलाज निहलानी ने बताया कि फिल्‍ममेकर ने दावा किया कि उन्‍हें पिछले साल भी एक बार फिर से सेंसर बोर्ड में वापस लौटने का ऑफर मिला था। लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

मौजूदा अध्यक्ष प्रसून जोशी पर साधा निशाना

इसके साथ ही पहलाज निहलानी ने बेझिझक सेंसर बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष प्रसून जोशी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज सीबीएफसी में कोई भी व्यवस्था को सही करने की दिशा में काम नहीं कर रहा है। उन्होंने सुझाया कि A सर्टिफिकेट को तीन कैटेगरी में बांटा जाना चाहिए। क्योंकि शुरुआती दिनों में बिकिनी सीन्स के लिए A सर्टिफिकेट जरूरी था। पहलाज ने आगे प्रसून जोशी पर निशान साधते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड में आज काफी टेंशन है और इसी वजह से प्रसून जोशी ऑफिस नहीं जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रसून पहले ऐसे अध्यक्ष हैं, जिन्होंने 7 साल से ज्यादा समय तक बिना ऑफिस गए काम किया है। पहलानी ने दावा किया कि मौजूदा अध्यक्ष 7 दिन के लिए भी दफ्तर नहीं गए।

यह भी पढ़ें: 19 साल की उम्र में 34 साल की औरत पर दिल हार बैठे थे नसीरुद्दीन शाह, तलाक होने पर 12 सालों तक भरनी पड़ी थी एलिमनी