जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस घटना में 26 लोगों को मौत हो गई। देशभर में गम और गुस्से का माहौल बना हुआ है। देश की जनता जवाब मांग रही है। लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक इस पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच मशहूर गीतकार और राइटर जावेद अख्तर ने इस हमले पर नाराजगी जताई। लेकिन, इसी बीच कुछ ऐसा हो गया कि वो आगबबूला हो गए और सोशल मीडिया पर ही गुस्सा जाहिर कर दिया। चलिए बताते हैं पूरा मामला।
दरअसल, जावेद अख्तर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक्स यानी कि ट्विटर अपना गुस्सा जाहिर किया और लिखा, ‘चाहे कुछ भी हो, चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, चाहे जो भी परिणाम हों, पहलगाम के आतंकवादियों को बचकर भागने नहीं दिया जा सकता। इन सामूहिक हत्यारों को अपने अमानवीय कृत्यों का भुगतान जान देकर करना होगा।’ अब जावेद के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की, जिस पर जावेद अख्तर गुस्से से आगबबूला हो गए।
जावेद की पोस्ट पर शख्स ने लिखा, ‘आज नहीं आज नहीं, चुप रह नहीं चाहिए तेरी सिंपथी।’ अब इसी पोस्ट पर राइटर भड़क गए और उन्होंने फौरन जवाब देते हुए लिखा, ‘तू कौन तेरी औकात क्या? मुझे तुझसे कोई सिंपथी नहीं है। भाग यहां से कॉक्रोच।’
यूजर ने ‘मौलाना’ कहकर कसा तंज, मिला मुंहतोड़ जवाब
सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर और यूजर्स के बीच बहस यहीं बंद नहीं हुई। बल्कि बात आगे बढ़ गई और एक यूजर ने मौलाना कहकर तंज कसा और लिखा, ‘मौलाना जावेद, आप उन मूल सिद्धांतों की निंदा क्यों नहीं करते, जिनका ये आतंकी पालन करते हैं?’ इस पर जावेद अख्तर ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरी सलाह लो, मुझे गुस्सा मत दिलाओ। मेरा पहले से ही मूड खराब है। कुछ लोगों ने हमारे देश को चैलेंज करने की कोशिश की है। क्या ये समय आपस मे छोटी-मोटी बातों पर उलझने का समय है? मैं चाहता हूं सभी भारतीय एक आवाज बनें। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बहुत हो गया।’
इतना ही नहीं, एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘जावेद साहब, इन कृत्यों के पीछे की विचारधारा पर चुप्पी एकता नहीं है। यह इनकार है। बिना संदर्भ के निंदा करने से कुछ हल नहीं होता। इस पर भी जावेद अख्तर चुप नहीं रहे। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘रोहन, तुम्हारे इरादे ठीक नहीं हैं। मुझे मौलाना जावेद कहने का तुम्हारा क्या मतलब था। क्या तुम्हें नहीं पता कि मैं बिल्कुल भी धार्मिक व्यक्ति नहीं हूं। वास्तव में मैंने कई बार कहा है कि मैं एक तर्कवादी हूं। तुम एक सांप्रदायिक व्यक्ति हो और समुदायों के बीच तुम्हारी तरह की सोच ही हमारी राष्ट्रीय समस्या है।’ इसी तरह से जावेद और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच लंबी बहस छिड़ती नजर आती है।
आपको बता दें कि पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले में 26 प्रयटकों की जान चली गई। इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा भरा हुआ और सभी आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।