जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों का जान चली गई। मोदी सरकार ने इसका जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना को खुली छूट दे दी है। पीएम ने कहा कि कैसे जवाब देना है, कब देना, कहां देना और क्या स्ट्रैटेजी होगी ये सब खुद सेना तय करे। इस घटना की आम लोगों से लेकर नेता और अभिनेता तक ने आलोचना की। इसी बीच घटना वाले दिन ही टीवी का पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। ऐसे में दोनों ने अब इस हमले की कड़ी निंदा की है। दीपिका ने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है।

दरअसल, ई-टाइम्स के मुताबिक, ट्रोलिंग के बाद दीपिका कक्कड़ ने पहलगाम आतंकी हमले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वो जितना इस्लाम को समझती हैं उसके लिहाज से पूरी ईमानदारी से कह सकती हूं ये किसी ईमान वाले इंसान ने नहीं किया है। दीपिका ने कहा कि वो धर्म के नाम पर किसी की हत्या नहीं करेगा फिर चाहे वो इस्लाम हो या कोई और धर्म। टीवी एक्ट्रेस का मानना है कि कोई भी धर्म दूसरे धर्म के व्यक्ति की हत्या नहीं सिखाता है।

दीपिका कक्कड़ आगे सभी को मिलजुलकर साथ रहने का सलाह देती हैं और एक-दूसरे का सम्मान करने की बात कहती हैं। वो कहती हैं कि जो लोग ऐसी घिनौना हरकत करते हैं, वो किसी भी धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं। वो केवल आतंकवादी हैं। यहां तक कि एक्ट्रेस ये भी कहती हैं कि इस्लाम किसी भी तरह से ऐसी घटनाओं का सपोर्ट नहीं करता है।

आतंकी हमले से दुखी हैं दीपिका कक्कड़

वहीं, दीपिका कक्कड़ ने अपने व्लॉग में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि उन्होंने जो वीडियो उसमें वो उन महिलाओं और बच्चों के वीडियो को देखती हैं, जो उन्हें काफी प्रभावित करते हैं। उन्होंने बताया कि वो कुछ दिन पहले वहीं पर थीं। लेकिन, वो बाइसारन घाटी नहीं गई थीं। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें ये सोच कर डर लग जाता है कि जहां घाटी में लोग थे और अचानक एक डरावनी घटना घटी, जिसमें लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया। दीपिका ने कहा कि इस दर्द को महसूस नहीं किया जा सकता है केवल अफसोस और गुस्सा जताया जा सकता है।

‘मैं छोटा था तो थोड़ा मोटा था…’, आप जानते हैं पवन सिंह के बचपन का नाम? खुद बताया मजेदार किस्सा | Bhojpuri Adda