जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ भी हुआ, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में छुट्टियां बिता रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 28 लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए। बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स समेत कई सेलेब्स ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया और सोशल मीडिया पर अपना पोस्ट शेयर किया। वहीं, कई लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

इसी बीच अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस हमले को लेकर एक पोस्ट किया है और साथ दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है। दरअसल, दिलजीत जल्द एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग फिल्म में दिखाई देने वाले हैं, जो केआरके को पसंद नहीं आया और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

‘अल्लाह हू अकबर बोलकर घुटने टेक दो’, पहलगाम आतंकी हमले पर मनोज मुंतशिर का खौला खून, बोले- कोई मजहब या मुल्क…

केआरके के दिलजीत से कही ये बात

कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘सरदार जी 3’ का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में पंजाबी सिंगर और एक्टर, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह साफ है कि दिलजीत इस मूवी में हानिया संग दिखाई देने वाले हैं।

पहलगाम में हुए हमले के बाद ये बात केआरके को पसंद नहीं आई। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “भाई दिलजीत दोसांझ यहां पाकिस्तानी आतंकवादी कश्मीर में कत्लेआम कर रहे हैं और आप पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म कर रहे हो। ये सही नहीं है। मैं अपनी लाइफ में आपकी फिल्म अब कभी नहीं देखूंगा।”

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

केआरके के इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा कि भाई इसको बैन होना चाहिए इंडिया में। एक अन्य ने लिखा कि लोगों के पास इतना समय नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि तुम्हें देखने के लिए कौन बोल रहा है।

मुनव्वर फारूकी ने लिखी कविता

वहीं, पहलगाम में हुए इस हमले पर फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी ने भी रिएक्ट किया था। उन्होंने पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए आतंकवादियों की फांसी की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने एक कविता लिखी। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें