Pagalpanti Movie Review and Release LIVE Updates: आज यानी 22 नवम्बर को सिनेमाघरों में मल्टीस्टारर फिल्म पागलपंती रिलीज हुई। इस फिल्म में जॉन अब्राहिम और अनिल कपूर के अलावा इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और सौरभ शुक्ला अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा क्रेज बना हुआ था जो कि पहले दिन सिनेमाघर में भी नजर आया।
दर्शक अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए भारी संख्या में सिनेमाघर पहुंचे। जिसको देखकर ऐसा लगता है कि कॉमेडी के डोज से भरपूर फिल्म पागलपंती पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। मालूम हो कि फिलहाल सिनेमाघरों में पहले से ही मरजावां और बाला फिल्म बनी हुई है ऐसे में इन तीनों फिल्मों के क्लैश के चलते फिल्म पागलपंती के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। हालांकि मरजावां फिल्म का कांसेप्ट इस फिल्म से बिल्कुल अलग है वहीं बाला मल्टिप्लेक्स पर अच्छी कमाई कर चुकी है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो गैंगस्टर राजा का किरदार निभा रहे सौरभ शुक्ला और वाईफाई भाई यानी अनिल कपूर नुकसान की भरपाई करने के लिए राज किशोर (जॉन अब्राहम), जंकी (अरशद वारसी) और चंदू (पुलकित सम्राट) को हायर करते हैं और यहीं से पागलपंती की शुरुआत होती है जो सभी की जिंदगी में तबाही लेकर आती है। फिल्म की स्टारकास्ट काफी मजबूत है और पूरी फिल्म भारी-भरकम एक्शन से भरपूर है लेकिन ये फिल्म आपको हंसाने के साथ ही काफी हद तक बोर भी करती है।
मल्टी स्टारर इस मूवी से जुड़े हर अपडेट, रिव्यू, बॉक्स आफिस कलेक्शन, पब्लिक रिव्यू के अलावा क्रिटिक रिव्यू के लिए इस ब्लॉग पर बने रहिए…

Highlights
जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी की फिल्म पागलपंती कल ही शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सिर्फ 15 प्रतिशत ही कलेक्शन करने में कामयाब रही। इस लिहाज से अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले दिन की कमाई सिर्फ 2 करोड़ की हुई। मल्टी स्टारर इस फिल्म को लेकर क्रिटिक और पब्लिक पहले ही रिव्यू दे चुकी है कि कहानी बहुत घिसीपिटी है इस कारण शायद ही इसे पसंद किया जाए। हालांकि इस फिल्म की असली अग्नि परीक्षा आज और कल यानी वीकेंड पर होगी।
फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके डायरेक्श पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कई नाकारात्म प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।
फिल्म पागलपंती में अहम किरदार में नजर आ रहे एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में ट्वीट करके फैंस को शुक्रिया कहा है।
पागलपंती फिल्म की कहानी तीन दोस्तों जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ कुछ सही नहीं होता। लेकिन एक उन तीनों दोस्तों के साथ कुछ ऐसा होता है कि तीनों दोस्तों की जिंदगी पटरी से उतर जाती है और वो लोग मुसीबत में फंस जाते हैं।
फिल्म की कहानी में आपको विजय माल्या और नीरव मोदी का जिक्र भी मिलेगा। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने किया था। अनीश ने कहा था कि इस फिल्म में विजय माल्या और नीरव मोदी को खास तरह से पेश किया गया है। पूरी तरह से तो नहीं लेकिन आपको फिल्म देखकर विजय माल्या और नीरव मोदी की याद तो जरुर आएगी।
सिनेमाघरों में पहले से ही मरजावां और बाला फिल्म बनी हुई है ऐसे में इन तीनों फिल्मों के क्लैश के चलते फिल्म पागलपंती के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। हालांकि मरजावां फिल्म का कांसेप्ट इस फिल्म से बिल्कुल अलग है वहीं बाला मल्टिप्लेक्स पर अच्छी कमाई कर चुकी है। ऐसे में क्या पागलपंती बॉक्स ऑफिसपर ज्यादा सरवाइव नहीं कर पाएगी ऐसे अंदाजे लगाए जा रहे हैं।
फिल्म पागलपंती को लेकर फैंस कह रहे हैं कि पहला भाग तो फिर भी बेटर है। लेकिन पागलपंती का सेकिंड हाफ टेरेबल एक दम थकेला है।
लोग इस फिल्म को देखने के बाद रिएक्ट कर रहे हैं साथ ही कह रहे हैं कि जॉन कॉमेडी करते हुए क्यूट लग रहे हैं। किसी को जॉन इस कॉमेडी फिल्म में पसंद ही नहीं आए। दर्शक इस फिल्म को 5 में से 3, साढ़े तीन 4 रेटिंग तक दे रहे हैं।
फिल्म में जॉन अब्राहिम के एक्शन मूव्स की तारीफ कर रहे हैं लोग। बोल रहे हैं कि अब्राहिम उसी इमेज में अच्छे लगते हैं।
इस फिल्म में अनिल कपूर और अरशद वारसी की एक्टिंग को गुड कहा जा रहा है। वहीं बाकी स्टार्स की अदाकारी के लिए कई लोग मुंह चिढ़ाते दिखे।
जॉन अब्राहिम की फिल्म को ''नॉनसेंस'' कह रहे दर्शक, फर्स्ट हाफ को बताया जा रहा हल्की फुल्की कॉमेडी..
कई फैंस इस फिल्म को लेकर कह रहे हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे ये फिल्म स्टार्स के महा कुंभ में डूब गई है। क्योंकि फिल्म में दर्जन भर स्टार्स भरे हैं। कृति, खरबंदा, पुलकित सम्राट, अरशद वारसी, अनिल कपूर, इलियाना और उर्वशी रौतेला स्टारर जॉन की फिल्म को डूबने से ये सितारे भी नहीं बचा पाए।
पागलपंती हैशटैग के साथ गूगल पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म के बारे में इतनी चर्चा हो रही है। फिल्म को लेकर फैंस के मन में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। ट्टविटर पर भी फिल्म पागलपंतीहैशटैग के साथ ट्रेंड में है।
पागलपंती को लोग बेहिसाब प्यार दे रहे हैं आयुष्मान खुराना की कॉमेडी रोमांटिक फिल्म बाला से इस फिल्म की खूब तुलना भी की जा रही है। कोई कह रहा है कि आयुष्मान की फिल्म अच्छी है तो कोई कह रहा है कि आयुष्मान की फिल्म जबरदस्त है। ऐसें पागलपंती के सामने जॉन की ये फिल्म चुनौती बन कर उभरी है, क्योंकि फिल्म को सुपरहिट का तमगा मिल चुका है।
फैंस इस फिल्म को परफेक्ट कॉमेडी बता रहे हैं। तो कोई कह रहा हैकि बेकार पैसा मत वेस्ट करो। फिल्म पकाऊ है और देखने लायक कुछ भी नहीं है। यानी की फिल्म पागलपंती को रिएक्शन मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं।
फुल पैसा वसूल मूवी Pagalpanti, जॉन अब्राहिम की फिल्म को मिल रहा फैंस का सपोर्ट। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अनिल कपूर के अलावा इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और सौरभ शुक्ला अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
पागलपंती को मिले ऐसे रिएक्शन- जॉन अब्राहिम, अनिल कपूर, पुल्कित सम्राट, अरशद वारसी, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला, इलियाना की फिल्म देखने फैंस पहुंच रहे हैं। फिल्म के डायलॉग्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म को लोग ढाई से तीन स्टार्स दे रहे हैं।
पागलपंती को लेकर कोई कह रहा कि क्या फिल्म है यार गजब पागलपंती, तो किसी ने कहा भाई ये पिक्चर सिरदर्द है। वहीं एक फैन लिखता कि कोई कुछ भी करे कहे मुझे माफ करो मैं तो जाऊंगा फिल्म देखने
किसी ने उड़ाई खिल्ली तो कोई बोला क्या बात है..इस फिल्म की कास्ट को लेकर कुछ लोग रिएक्शन दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर को फिल्म में उर्वशी रौतेला और पुल्कित सम्राट की अदाकारी पसंद नहीं आई..
जॉन अब्राहम की फिल्म रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर चर्चा हो रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि ये फिल्म काफी मजेदार है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में कुछ भी मजेदार नहीं है उल्टा ये फिल्म उबाऊ है। #टैग के साथ पागलपंती को इस्तेमाल कर कहा जा रहा है कि पकाऊ और जीरो टॉलरेंस फिल्म न देंखने जाएं। वहीं सपोर्टर्स कह रहे है कि इस तरह के घटिया रिव्यू पर ध्यान न दें और खुद फैसला करें। फिल्म पागलपंती देखना बनता है।
जॉन अब्राहम थोड़ा सख्त, थोड़ी कॉमेडी और बहुत बड़ी एक्टर्स की टीम लिए पागलपंती करते इस मूवी में दिख रहे हैं। अब देखना होगा कि इस पागलपंती को दर्शक कितना पसंद करते हैं।
फिल्म के गाने की बात करें तो फिल्म में जितने भी गाने हैं उन्हें सुनकर ऐसा लगता है कि उनका काम केवल फिल्म को खींचने का ही है। इसके अलावा फिल्म के अंत में एक देशभक्ति पर सबप्लॉट रखा गया है जो कि फिल्म की कहानी को काफी कमजोर करता है। बता दें कि इस फिल्म में भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी का भी जिक्र किया गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने किया था। अनीश ने कहा था कि इस फिल्म में विजय माल्या और नीरव मोदी को खास तरह से पेश किया गया है। पूरी तरह से तो नहीं लेकिन आपको फिल्म देखकर विजय माल्या और नीरव मोदी की याद तो जरुर आएगी।