बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने सात साल की उम्र में ही सिनेमा में कदम रख दिया था। उनकी फिल्मों ने न केवल लोगों का दिल जीतने में मदद की, बल्कि कई पुरस्कारों का भी हकदार बनाया। पद्मिनी कोल्हापुरे का एक पुराना वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में मौजूद नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कपिल शर्मा जहां उनसे फिल्मी करियर को लेकर सवाल पूछते हुए दिखाई दिए तो वहीं एक्ट्रेस ने भी अपने फिल्मी सफर से जुड़े कई किस्से साझा किये। इसी बीच कपिल शर्मा ने कहा कि हमने अफवाह सुनी थी कि टूटू शर्मा ने आपको पेमेंट नहीं दी थी, इसलिए आपने उनसे शादी कर ली?
कपिल शर्मा की इस बात का पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने अपने पति को लेकर शो में कहा कि शादी करके पहले मैंने उनसे बदला लिया था, लेकिन अब वो बदला ले रहे हैं। पद्मिनी कोल्हापुरे की इन बातों को सुनकर कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।
दरअसल, शो में कपिल शर्मा ने पद्मिनी कोल्हापुरे से सवाल किया, “आपके बारे में एक अफवाह थी, जिसे लेकर हमने सोचा था कि आप आएंगी तो आपसे पूछेंगे। एक फिल्म थी ‘ऐसा प्यार कहां’ जिसके निर्माता टूटू शर्मा जी थे। तो कहा जाता है कि उन्होंने आपकी पेमेंट नहीं दी, जिससे गुस्से में आपने उनसे शादी कर ली?”
इसके जवाब में पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा, “सही कहा आपने, बिल्कुल सही कहा। यह कहां सुना था आपने। यह अफवाह नहीं है, बल्कि सच है। मैंने सोचा था कि चलो उनसे शादी ही कर लेती हूं।” उनकी इन बातों के बीच अर्चना पूरन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, “शादी करके बदला लिया।”
वहीं पद्मिनी कोल्हापुरे ने अर्चना पूरन सिंह की बातों का जवाब देते हुए कहा, “बिल्कुल बदला लिया। पहले शादी करने मैंने बदला लिया और अब वो मुझसे बदला ले रहे हैं।” इसके अलावा शो पर पद्मिनी कोल्हापुरे ने बताया कि उन्हें सिंगिंग में रुचि थी, लेकिन उनकी दादी हमेशा से चाहती थीं कि वह एक्ट्रेस बनें।
अपने एक इंटरव्यू में पद्मिनी कोल्हापुरे ने बताया था कि उन्होंने मात्र 17 या 18 वर्ष की उम्र में ही एक मां का किरदार अदा किया था। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “उस वक्त मुझे मालूम तक नहीं था कि मदरहुड होता क्या है। मुझे इस बात का भी एहसास नहीं था कि मां बनने पर कैसा महसूस होता है।”