अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की फिल्म पैडमैन का आज 27 नवंबर को नया पोस्टर रिलीज किया गया है। अपनी घोषणा के समय से ही फिल्म ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। फिल्म को अक्की की पत्नी ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं। यह प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी पहली फिल्म है। फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी। इसे लिखा और डायरेक्ट किया है आर बाल्की ने।

फिल्म की कहानी अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है। जिन्होंने ग्रामीण महिलाओं के लिए सस्ते और किफायती सैनिटरी नैपकिन बनाने की मशीन का आविष्कार किया था। अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया- सुपर हिरो है ये पगला। आ रहा है 26 जनवरी 2018 को। पोस्टर में एक्टर कपास के एक ढेर पर खड़े हैं। जिससे लग रहा है कि वो सैनिटरी पैड्स बनाने की तैयारी कर रहे हैं। पोस्टर में फिल्म की टैगलाइन भी लिखी हुई है।

मुरुगनाथम ने भी सेट्स से अक्षय कुमार की एक तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें वो एक्टर के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन दिया था- सारे प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। निर्देशक के तौर पर आर बाल्की की आखिरी फिल्म की एंड का थी। जिसमें करीना कपूर और अर्जुन कपूर नजर आए थे।

एक इंटरव्यू में आर बाल्की ने कहा था- उसकी (मुरुगनाथनम) जिंदगी शोले के बराबर है। यह बड़ी मसाला फिल्मों की तरह काफी मनोरंजक है। जब आपके पास मनोरंजन से भरपूर ऐसी जिंदगी हो तो मुझे उसमें मनोरंजन जोड़ने की क्या जरुरत है।