Padma lakshmi, Priyanka Chopra: बेहद पॉपुलर टॉप शेफ जज पद्मालक्ष्मी ने नए साल के मौके पर अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की। पद्मालक्ष्मी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रही है। 49 साल की मॉडल एक्ट्रेस न्यूड साइड फैंस के सामने पेश करती दिख रही हैं।

इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए पद्मा ने कैप्शन दिया- ‘नया साल, वही मैं। (वोग इंडिया)’। पद्मा अपने पोस्ट के जरिए फैंस को सरप्राइज करती ही रहती हैं। पद्मा के इंस्टापोस्ट काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल होते हैं। अब तक पद्मा 2257 पोस्ट अपने इंस्टा पर शेयर कर चुकी हैं जिसमें ज्यादातर इसी तरह का बोल्ड कंटेंट शेयर किया गया है। एक्ट्रेस को इंस्टा पर 624 हजार लोग फॉलो करते हैं। वहीं एक्ट्रेस पद्मा भी 1202 लोगों को फॉलो कर रही हैं।

पिछले दिनों एक विदेशी मैगजीन ने एक्ट्रेस पद्मा लक्ष्मी की तस्वीर पर प्रियंका का नाम टैग कर डाला था। न्यू यॉर्क मैगेजीन से ये गलती हो गई थी। ‘The New Yorker मैगजीन’ ने हाल ही में पद्मा लक्ष्मी की एक तस्वीर शेयर की थी। मैगजीन ने पद्मा की तस्वीर अपलोड की और टैग प्रियंका चोपड़ा को कर दिया। इसे देखने के बाद पद्मालक्ष्मी ने कहा- ‘थैंक यू शानदार “@nydailynews” इसके लिए। मैं जानती हूं हम सब आपको एक जैसे दिखते हैं लेकिन #देसी लाइफ #जस्टइंडियनथिंग’।

 

View this post on Instagram

 

New year, same me  (@vogueindia) #bts

A post shared by Padma Lakshmi (@padmalakshmi) on

न्यू यॉर्क मैगेजीन से ये गलती हो गई थी। ‘The New Yorker मैगजीन’ ने हाल ही में पद्मा लक्ष्मी की एक तस्वीर शेयर की थी। मैगजीन ने पद्मा की तस्वीर अपलोड की और टैग प्रियंका चोपड़ा को कर दिया। इसे देखने के बाद पद्मालक्ष्मी ने कहा- ‘थैंक यू शानदार “@nydailynews” इसके लिए। मैं जानती हूं हम सब आपको एक जैसे दिखते हैं लेकिन #देसी लाइफ #जस्टइंडियनथिंग’

अकसर ऐसा देखा गया है कि अंग्रेजी और अमेरिकन मैगेजीन ये भूल कर डालते हैं। कई बार फॉरन मीडिया से दीपिका को लेकर भी ऐसी चूक हुई है। उन्हें भूल से प्रियंका चोपड़ा समझ लिया गया। इसको लेकर एक बार दीपिका पादुकोण ने भी कहा था-यह इग्नोरेंस नहीं है। यह भी एक तरह का भेद है, एक कलर के दो लोग सेम लोग नहीं हो सकते।’