गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत सरकार ने सिनेमा जगत समेत कई अन्य क्षेत्रों के लोगों को पद्म अवॉर्ड्स का ऐलान किया। सिनेमा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाली हस्तियों को पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित करने के लिए चुना गया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई सूची में हिंदी सिनेमा में ही-मैन के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है। आइए जानते हैं कि इसके अलावा किन्हें सिनेमा में अहम योगदान देने के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।

धर्मेंद्र को दिया गया पद्म विभूषण

धर्मेंद्र को मरणोपरांत सिनेमा में उनके योगदान के लिए देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा। इसके अलावा, संगीत के क्षेत्र की मशहूर गायिका अलका याज्ञनिक को पद्म भूषण अवॉर्ड के लिए चुना गया है। साउथ सिनेमा के कलाकारों का नाम भी इस अवॉर्ड्स को प्राप्त करने वालों की सूची में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर 2’ के बाद भी जारी रहेगा सनी देओल का तूफान, ये 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड उड़ा देंगी

ममूटी और आर माधवन भी हुए सम्मानित

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ममूटी को उनके योगदान के लिए पद्म भूषण के लिए चुना गया। आर माधवन को भी सम्मानित किया गया है। दरअसल, उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया जा रहा है। वहीं, प्रोसनजीत चटर्जी और दिवंगत अभिनेता सतीश शाह को भी मरणोपरांत पद्म श्री से सम्मानित किया गया है।