OTT Release This Week: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर मेकर्स हर हफ्ते कुछ न कुछ नया दर्शकों के लिए लेकर आते ही रहते हैं। हालांकि, पिछले हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों को कुछ खास देखने को नहीं मिला था। ऐसे में अब उसकी भरपाई जनवरी के तीसरे हफ्ते में होने वाली है। इस वीक ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्म, सीरीज और शो स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं। इस बार लिस्ट में मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ से लेकर हिना खान का नया शो ‘गृहलक्ष्मी’ तक शामिल है, चलिए जानते हैं इनके बारे में।
चिड़िया उड़ (Chidiya Udd)
रवि जाधव के निर्देशन में बनी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘चिड़िया उड़’ में अभिनेता जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। इस सीरीज की कहानी में लोगों को एक बार फिर 1990 के दशक की मुंबई की खतरनाक दुनिया के बारे में देखने को मिलने वाला है।
इसमें अंडरवर्ल्ड, जिस्मफरोशी की दुनिया की गुमनाम गलियां समेत कई चीजें देखने को मिलने वाली हैं। इस नई क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ओटीटी पर मुफ्त में देखा जा सकता है, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और प्राइम वीडियो पर आने वाली है। ‘चिड़िया उड़’ को 15 जनवरी को देखा जा सकता है।
गृहलक्ष्मी (Griha Laxmi)
इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हिना खान लंबे समय के बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस अपनी बीमारी को लेकर सुर्खियों में रही हैं, लेकिन अब उनकी सीरीज ‘गृहलक्ष्मी’ आ रही है, जिसमें एक्ट्रेस का खतरनाक अवतार फैंस को देखने के लिए मिल सकता है। ‘गृहलक्ष्मी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म एपिक ऑन पर 16 जनवरी को रिलीज होगी।
पानी (Pani)
थ्रिलर ड्रामा मलयालम फिल्म ‘पानी’ भी जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसकी कहानी एक मैरिड कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी लाइफ में दो क्रिमिनल लोगों की वजह से तूफन आ जाता है। फिल्म में जोजू जॉर्ज, सागर सूर्या, मेरलेट एन थॉमस, बॉबी कुरियन, जुनैज वीपी और चांदनी श्रीधरन समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। इसे 16 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है।
राइफल क्लब (Rifle Club)
आशिक अबू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राइफल क्लब’ भी सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। दिलेश पोथन, अनुराग कश्यप, हनुमान काइंड स्टारर ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 16 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok Season 2)
वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ का पहला सीजन हिट होने के बाद अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। पिछले काफी समय से यह सीरीज सुर्खियों में बनी हुई है। इसके दूसरे सीजन में लोगों को इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी की कहानी देखने को मिलने वाली है, जिसका किरदार जयदीप अहलावत निभा रहे हैं। इसके अलावा इश्वाक सिंह, स्वास्तिका मुखर्जी, गुल पनाग और नीरज काबी समेत कई स्टार्स इस सीरीज का हिस्सा हैं। ‘पाताल लोक सीजन 2’ 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
बैक इन एक्शन (Back In Action)
‘बैक इन एक्शन’ हॉलीवुड मूवी है, जिसमें दर्शकों को एक्शन-कॉमेडी देखने को मिलने वाली है। जिसमें जेमी फॉक्स और कैमरन डियाज एक दशक के बाद फिर से साथ दिखाई देने वाले हैं। इन्होंने फिल्म में एमिली और मैट की भूमिका निभाई है, जो दो पूर्व सीआईए ऑपरेटिव हैं, जिन्हें उनकी गुप्त पहचान उजागर होने के बाद जासूसी की दुनिया में वापस खींच लिया जाता है। इस मूवी को 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
द रोशन्स (The Roshans)
‘द रोशन्स’ नेटफ्लिक्स की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसमें बॉलीवुड के रोशन परिवार की तीन जनरेशन के बारे में लोगों को देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज का निर्देशन शशि रंजन ने किया है और दर्शक इसे 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
OTT Adda: स्टार्टअप शुरू करना है? ओटीटी पर मौजूद ये 6 फिल्में सिखा देंगी बिजनेस करने का तरीका
आई वांट टू टॉक (I Want To Talk)
अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो शूजित सरकार के निर्देशन में बनी थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था और अब यह मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में एक्टर को एक गंभीर बीमारी से जूझते हुए दिखाया गया था और साथ ही पिता-बेटी का खास बॉन्ड भी देखने को मिला। बताया जा रहा है कि ये मूवी 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर आने वाली है। वहीं, अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोरियन थ्रिलर फिल्म देखना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करके पढ़ें।