Paatal Lok, Jaideep Ahlawat : अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के टक्कर का बताया जा रहा है। ‘पाताल लोक’ में एक्टर जयदीप अहलावत ने ‘हाथी राम’ का किरदार निभाया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि इस किरदार में ढलना जयदीप के लिए आसान नहीं था। इसके लिए एक्टर ने खूब मेहनत की और अपना वजन भी बढ़ाया। सीरीज में जयदीप एक तोंद वाले जांबाज पुलिसवाले बने दिख रहे हैं। आइए जानते हैं कि जयदीप ने इस शो में हाथीराम के किरदार को निभाने के लिए क्या क्या किया…

‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ के साथ एक एफबी लाइव में जयदीप ने बताया, ”मैं 85 से 87 किलो का था। सुदीप सर ने मुझसे कहा कि तुम्हें अपना वजन बढ़ाना होगा। इसके बाद मैंने 100 किलो वेट किया। इस शो में मेरे कैरेक्टर की ऐसी डिमांड थी। इस दौरान चित्रकूट में शूटिंग बहुत ही मुश्किलों भरा रहा। 45-46 डिग्री का तापमान हुआ करता था। हाथी राम का एक सीन है, जब वह घाट पर बैठा होता है और एक जर्नलिस्ट से बात कर रहा होता है। उस सीन को शूट करने में तो पसीने छूट गए थे। हम चित्रकूट के घाट की उन सीढ़ियों पर बैठ ही नहीं पा रहे थे। वह बहुत गर्म थी औऱ तप रही थी।’

जयदीप ने आगे कहा-  ‘हथौड़ा त्यागी इस शो में बहुत ही स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर है। शो में उसका एक भी डायलॉग नहीं है, सिर्फ एक्सप्रेशन हैं। उसे तोड़ पाना मुश्किल है। उसे निभाना भी बहुत ही इंट्रेस्टिंग काम है। मैं अभिषेक बनर्जी को लंबे वक्त से जानता हूं। पहले ऐसी कई फिल्में आई हैं, जिन्हें हमने साथ साथ रिजेक्ट किया (हंसते हुए)। हमने एक दूसरे की जर्नी देखी है, वह बहुत ही उम्दा कलाकार है। इस सीरीज के बाहर आने औऱ ऐसा रिस्पॉन्स पाने के बाद मैं फील कर रहा हूं कि जैसे मैंने कोई एग्जाम पास कर लिया हो।’

सीरीज में ‘हाथीराम चौधरी’ के किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। हाथीराम का किरदार एक्टर जयदीप अहलावत ने निभाया है। इससे पहले भी उन्हें कई बड़ी फिल्मों में नामी स्टार्स के साथ काम करते देखा गया है। जयदीप, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) औऱ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्मों मे काम कर चुके हैं। फिल्म खट्टा मीठा, राजी, गैंग्स ऑफ वासेपुर औऱ रॉकस्टार में एक्टर ने बेहतरीन काम किया और अपने किरदार से उन्होंने दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई।