AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे ही एक वाकया सलमान खान से जुड़ा है, जब उन्होंने अभिनेता को खरी-खोटी सुना दी थी। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने मोदी से मुलाकात की थी, ओवैसी इसी पर भड़क गए थे। उन्होंने सलमान खान को लेकर तमाम अपशब्द कहे थे।
ओवैसी ने कहा था,”तेरी जिंदगी की डोर अल्लाह काटेगा, तू जाएगा कब्रिस्तान में तो तुझे मालूम होगा कौन हीरो था कौन नहीं था। नाम सलमान रखने से कोई सलमान नहीं हो जाता।”
पैसा लेकर हीरोगीरी करना अलग बात है: बाद में ओवैसी इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के मशहूर प्रोग्राम ‘आप की अदालत’ में पहुंचे थे, रजत शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान उन्हें इसी मुद्दे पर घेर लिया था। रजत शर्मा ने उनसे पूछा,”जिस एक्टर को पूरा देश प्यार करता है, वो नरेंद्र मोदी से मिलने चले गए तो आपने उनके लिए इतने प्यारे-प्यारे जुमले आपने कहे।
इस पर ओवैसी ने कहा,”जब ये मिलने गए, ये आपके लिए प्यारे हो सकते हैं, मेरे लिए प्यारे नहीं हैं। मेरे लिए ये लोग हीरो नहीं हो सकते। मेरे लिए हीरो वो लोग हैं, जिन्होंने इस मुल्क को आजाद कराने के लिए अपनी जान कुर्बान की और खून पसीना बहाया। ये लोग मेरे लिए हीरो नहीं हैं, पैसे लेकर हीरोगीरी करना अलग बात है।”
अगर इतने प्यारे हीरो हैं तो फ्लॉप कैसे हो गए: ओवैसी ने आगे कहा कि अगर वो इतने प्यारे हीरो हैं आपके तो फ्लॉप कैसे हो गए? अब क्या इसकी जिम्मेदारी आप मुझपर डाल देंगे। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी कई बार सलमान खान पर निशाना साध चुके हैं। ये बयान उन्होंने तब दिया था जब सलमान खान ने अहमदाबाद में मकर संक्राति के मौके पर सूबे के तत्कालीन सीएम मो0दी के साथ पतंग उड़ाई थी।
सलमान को कहा था बेवड़ा: साल 2015 में ओवैसी ने सलमान खान सलमान खान को बेवड़ा तक कह दिया था। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी ने कहा फिल्म सुल्तान के वक्त कहा था सलमान खान कौन हैं? हम उनसे बड़े स्टार हैं।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘अंतिम’ में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था। ‘अंतिम’ में उनके जीजा आयुष शर्मा ने लीड रोल निभाया था। लोगों को उनका किरदार काफी पसंद आया था। फिलहाल सलमान ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।