OTT September Release: सितंबर महीना फिल्म और वेब सीरीज लवर्स के लिए बेहद ही खास होने वाला है। एंटरटेनमेंट लवर्स वीकेंड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वो नई वेब सीरीज और फिल्मों के ओटीटी रिलीज का इंतजार करते हैं। ओटीटी लोगों के लिए और मेकर्स के लिए आज एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। कई बार सिनेमाघरों में जो फिल्में परफॉर्म नहीं करती हैं वो ओटीटी पर शानदार परफॉर्म करती हैं। ऐसे में सितंबर महीने में कई ब्लॉकबस्टर मूवीज आने वाली हैं, जिसका आपको हो सकता हो कि बेसब्री से इंतजार हो। ऐसे में चलिए बताते हैं कि इस महीने में कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं…
‘स्कैम- 2003 द तेलगी स्टोरी’
इस लिस्ट की शुरुआत वेब सीरीज ‘स्कैम- 2003 द तेलगी स्टोरी’ से करते हैं। इसे सोनी लाइव पर स्ट्रीम किया जा रहा है। वेब सीरीज को 1 सितंबर को सोनी लाइव से रिलीज किया गया है।
‘फ्राइडे नाइट प्लान’
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान की सीरीज ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ को 1 सितंबर को नेटफ्लिक्स से रिलीज किया गया है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस जूही चावला ने लीड रोल प्ले किया है।
‘द फ्रीलांसर’
मोहित रैन और अनुपम खेर स्टारर वेब सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ चर्चित वेब सीरीज में से एक रही है। इसे 1 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार से रिलीज कर दिया गया है।
‘जेलर’
रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ को अमेजन प्राइम वीडियो से 7 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इसे 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 600 करोड़ का बिजनेस किया है।
‘हड्डी’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ को 7 सितंबर को जी5 से रिलीज किया जाएगा। इसमें नवाज ने एक ट्रांसजेंडर का रोल अदा किया है। इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
‘बंबई मेरी जान’
‘बंबई मेरी जान’ को प्राइम वीडियो से रिलीज किया जाना है। इसे 14 सितंबर से आप ओटीटी पर देख सकते हैं। ये एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है। इसके 10 एपिसोड बताए जा रहे हैं।
‘काला’
वेबी सीरीज ‘काला’ को 15 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें अविनाश तिवारी ने लीड रोल प्ले किया है।
‘जाने जान’
करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘जाने जान’ को नेटफ्लिक्स से रिलीज किया जाएगा। इसे 21 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इससे एक्ट्रेस ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाना है।