ओटीटी की वेब सीरीज में कथानक के विषय वैविध्य का क्रम जारी है। टेलीविजन के धारावाहिक या सिनेमा से जुड़े लेखक जिन मुद्दों को अब तक नजरअंदाज करते रहे हैं या अपनी सीमा के कारण उन्होंने जिन विषयों को कभी नहीं छुआ, वे वेबसीरीज में भरपूर उपयोग में लिए जा रहे हैं। सेंसर से लगभग मुक्ति भी ओटीटी पर सभी तरह के कथानक खुलकर दिखा पाने की वजह साबित हुआ है।
सच छुपाने के लिए झूठ का सहारा : ‘स्कूल आफ लाइज’
डिज्नी हाटस्टार पर प्रदर्शित वेब सीरीज स्कूल आफ लाइज, एक बोर्डिंग स्कूल से एक विद्यार्थी शक्ति सालगांवकर के गायब होने की कहानी है। रहस्य – रोमांच से परिपूर्ण कथानक के अनुसार विद्यालय का प्रशासन इस घटना को छुपाने के प्रयास में झूठी कहानियां गढ़ते हुए स्वयं उलझता जाता है। ये शृंखला एक सच्ची कहानी पर आधारित बताई जाती है। समीर गोगटे निर्मित शृंखला को अविनाश अरुण ने अपने निर्देशन में कसी हुई और दिलचस्प बनाने की पूरी कोशिश की है। ईशानी बनर्जी और रिया पुजारी की लिखी कहानी के विभिन्न किरदारों को अभिनेत्री निमरत कौर, सोनाली कुलकर्णी, वरिन रूपाणी और गीतिका विद्या आदि कलाकारों ने अपने अभिनय से संवारा है।
कोचिंग कक्षाओं के पीछे का सच उगलता ‘फिजिक्सवाला’
एमएक्स प्लेयर पर टीवीएफ के बैनर पर बनी चर्चित वेब सीरीज कोटा फैक्टरी के बाद, ओटीटी पर एक बार फिर एक शानदार सीरीज फिजिक्सवाला देश भर में बिछे कोचिंग कक्षाओं के जाल के पीछे की सच्चाई प्रस्तुत कर रही है। एक लोकप्रिय शिक्षक अलख पांडेय की सच्ची कहानी है फिजिक्सवाला। इसके नायक ने ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को भौतिकी की शिक्षा देने के जूनून में अपनी सारी जिंदगी समर्पित कर दी। कभी आर्थिक तंगी में चाक-डस्टर और एक ब्लैकबोर्ड के साथ शुरू हुई भौतिक शास्त्र की कक्षा आज देश की सफलतम ब्रांड साबित हो गई है। प्रतिस्पर्धा के बीच इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षक पांडेय की ईमानदारी को दिया जा सकता है। आशीष ढंढारिया के निर्देशन में श्रीधर दुबे, राधा भट्ट, अनुराग ठाकुर, अंजुमन सक्सेना, मसूद अख्तर,कृष्णा कोटियन अनुराग अरोरा आदि कलाकारों ने उम्दा अभिनय कर किरदारों को जीवंत किया है।
पुलिस अधिकारी पर ही चला कानून का चाबुक
अमेजन मिनी टीवी पर नई सीरीज हंटर : टूटेगा नहीं तोड़ेगा, एक संभ्रांत परिवार की महिला की हत्या के आरोपी पुलिस अधिकारी की कहानी बयां करती है। इस मामले की जांच कर रहे एक अन्य पुलिस अधिकारी इसके साथ किसी और ही मकसद को साधता है। दिलचस्प कहानी में सुनील शेट्टी ने मुख्य किरदार को शिद्दत से जिया है। एमएक्स प्लेयर की शृंखला धारावी के बाद ओटीटी पर यह सुनील शेट्टी की दूसरी जबरदस्त भूमिका है। ईशा देओल ने एक खोजी पत्रकार का किरदार जिया है। राहुल देव, बरखा बिष्ट, मिहिर आहूजा, टीना सिंह, पवन चोपड़ा, करणवीर शर्मा आदि कलाकारों ने अपने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है, लेकिन निर्देशन में कसावट नहीं होना अखरता है।
राजीव सक्सेना