Ott Release This Week: अगस्त का महीना लगभग खत्म हो गया है और जाते-जाते भी इस महीने के आखिरी हफ्ते में कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई हैं, जो अब आपका वीकेंड बेहतरीन बना देंगी। ऐसे में अगर आप घर पर बैठकर आराम से फिल्म या कोई शो देखने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि उस लिस्ट में आप किसे शामिल कर सकते हैं। इस वीकेंड दर्शकों को थ्रिलर, सस्पेंस, हॉरर और रोमांस से भरपूर फिल्में और सीरीज मिलने वाली हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।
मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino)
सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और अली फजल स्टारर फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ इसी साल 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से थिएटर्स में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई है। ऐसे में अगर आप उस समय इसे देखने से चूक गए थे, तो अब इसे वीकेंड पर एन्जॉय कर सकते हैं। यह फिल्म आज यानी 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की अमीरी का हुआ पर्दाफाश? इस शख्स ने खोला ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट का राज
सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज (Songs Of Paradise)
वहीं, अगर आप कोई वेब सीरीज देखने का प्लान बना रहे हैं, तो अपनी लिस्ट में कश्मीरी गायिका राज बेगम की स्टोरी पर बेस्ड ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ को शामिल कर सकते हैं। यह सीरीज भी आज यानी 29 अगस्त को प्राइम वीडियो पर आ गई है। इसमें ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद लीड रोल में है। बता दें कि यह ड्रामा सीरीज कश्मीर की पृष्ठभूमि में महिला की संघर्षपूर्ण और मार्मिक जर्नी को दिखाती है, जिसमें वह सिंगिंग को अपनी ताकत और पहचान बनाती हैं।
द थर्सडे मर्डर क्लब (The Thursday Murder Club)
हिंदी के अलावा अगर आप हॉलीवुड मूवी और सीरीज देखने में दिलचस्पी रखते हैं, तो ‘द थर्सडे मर्डर क्लब’ को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यह 28 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आ गई है। बात करें इस सीरीज की कहानी की, तो इसमें चार दोस्तों की स्टोरी दिखाई गई है, जो सालों तक काल्पनिक हत्याओं के बारे में सोचते और उन्हें हल करने की कोशिश करते हैं।
हाफ सीए 2 (Half Ca Season 2)
इसके अलावा अगर आपने फेमस वेब सीरीज ‘हॉफ सीए’ देखी है, तो अब इसका सीजन 2 आ गया है। यह सीरीज 27 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो गई है, जिसे आप फ्री में देख सकते हैं। इसमें अहसास चन्ना लीड रोल में नजर आए। बता दें कि इसमें आपको छात्रों के सीए बनने, उनकी आर्थिक मुश्किलें और इमोशनल चुनौतियां देखने को मिलेंगी।
यह भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री ने महाराष्ट्रियन खाने को बताया था ‘गरीबों का खाना’, अब पत्नी पल्लवी जोशी ने ऐसे किया बचाव