OTT Release This Week: जुलाई के पहले दो हफ्तों में कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई और अब इस मंथ का नया वीक अब शुरू हो गया है और इस हफ्ते भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक मूवी और शो स्ट्रीम होने के लिए तैयार है, जिसमें दर्शकों को घर बैठे एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और हॉरर देखने को मिलेगा।
ऐसे में अगर आप इनमें से किसी भी जॉनर की फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो यह वीक आपके लिए भरपूर एंटरटेनमेंट लेकर आया है। इस लिस्ट में नागार्जुन-धनुष और रश्मिका मंदाना की ‘कुबेर’ से लेकर केके मेनन की ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ तक शामिल है।
स्पेशल ऑप्स 2 (Special Ops 2)
पहला पार्ट हिट होने के बाद अब दर्शक नीरज पांडे की वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में केके मेनन के साथ करण टैकर, विनय पाठक, मुजम्मिल इब्राहिम, सैयामी खेर, मेहर विज, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।
सीरीज में एक बार फिर मेनन रॉ के अधिकारी हिम्मत सिंह बने हुए नजर आएंगे। ऐसे में हर कोई उन्हें देखने के लिए बेताब है। इस बार हिम्मत सिंह और उनकी टीम के पास साइबर आतंकवाद से लड़ने की चुनौती होगी। यह सीरीज 18 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
कुबेर (Kuberaa)
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन, धनुष और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म बीते महीने 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया और अब यह मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म की कहानी देवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार धनुष ने प्ले किया है।
वह मूवी में भिखारी बने हैं। देवा, एक अरबपति नीरज मित्रा और पूर्व सीबीआई अधिकारी दीपक की साजिश में फंस जाते हैं। इसमें आगे क्या होता है, यह तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा। यह मूवी भी 18 जुलाई को स्ट्रीम हो रही है, जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
भूतनी (Bhootnii)
संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह स्टारर फिल्म ‘भूतनी’ इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस में अजय देवगन की ‘रेड 2’ से क्लैश हुआ, जिसकी वजह से ‘भूतनी’ डिजास्टर साबित हुई। अब यह मूवी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है।
वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें कुछ कॉलेज स्टूडेंट और उसी कॉलेज में बने एक वर्जिन ट्री के बारे में दिखाया गया है। इस पेड़ पर मोहब्बत (मौनी रॉय) नाम की एक भूतनी का साया है, जो हर वैलेंटाइन डे पर सच्चे प्यार की तलाश में जागती है। वहीं, संजय दत्त ने इसमें एक ऐसे बाबा का रोल प्ले किया है, जो पैरा-फिजिसिस्ट है। वह भूतों को भगाने में माहिर है। ऐसे में अगर आप उस समय इसे देखने से चूक गए, तो अब आप इसे 18 जुलाई को जी5 पर देख सकते हैं।
वीर दास: फूल वॉल्यूम (Vir Das: Fool Volume)
एमी अवॉर्ड विनर कॉमेडियन और एक्टर वीर दास एक बार फिर ओटीटी पर नजर आने वाले हैं। इस बार वह स्टैंड-अप के साथ वापसी कर रहे हैं। ‘वीर दास: फूल वॉल्यूम’ नाम के शो में वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर करते हुए दिखाई देंगे। उनका यह शो भी 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर आने वाला है।
भैरवम (Bhairavam)
तेलुगू फिल्म ‘भैरवम’ मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी की बात करें, तो इसमें पूर्वी गोदावरी के ग्रामीण इलाके में मंदिर की एक पवित्र जमीन से जुड़ी स्टोरी देखने को मिलेगी, जो लालच और भाईचारे की जंग है। इस मूवी में बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास, नारा रोहित और मंचू मनोज नजर आए थे और अब यह मूवी 18 जुलाई को जी5 पर आएगी।
LIVE: सिद्धू मूसेवाला के वर्ल्ड टूर का ऐलान, हत्या के 3 साल बाद सिंगर कैसे करेंगे परफॉर्म?
