अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो इस हफ्ते आपकी बंपर लॉटरी लगने वाली है। इस वीक अमेजन प्राइम से लेकर नेटफ्लिक्स तक पर कई भाषाओं में खूब सारे शोज और मूवीज स्ट्रीम होंगी।

ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं उन फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट, जिन्हें इस वीक में ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इस पूरे हफ्ते आपको ओटीटी पर रोमांस से लेकर कॉमेडी तक सबकुछ देखने को मिलेगा। हिंदी और इंग्लिश के अलावा और भी कई भाषाओं में फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

इन फिल्मों के अलावा इस वीक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसका लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। अब प्रभास की इस फिल्म को तो आपको सिनेमाघरों में जाकर ही देखना होगा, लेकिन आप घर बैठे जो फिल्में और सीरीज देख सकते हैं उसकी लिस्ट हम आपको बताते हैं।

रफूचक्कर

मनीष पॉल अब ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज रफूचक्कर से कर रहे हैं। ये Jio Cinema पर 15 जून को रिलीज होगी। यह एक प्रिंस की कहानी है जो कभी जिम इंस्ट्रक्टर, कभी वेडिंग प्लानर और कभी बूढ़ा शख्स बनकर अमीरों और भ्रष्टों को ठगता है।

आई लव यू

रकुलप्रीत स्टारर थ्रिलर फिल्म ‘आई लव यू’ 16 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में उनके साथ पवेल गुलाटी, अक्षय ओबेरॉय और किरण कुमार भी दिखाई देंगे। ‘आई लव यू’ फिल्म सत्य प्रभाकर नाम की इंडिपेंड महिला की कहानी है जिसे रकुल प्रीत सिंह ने निभाया है।

https://youtu.be/XP6-yZoDQio

शैतान

तेलुगू वेब सीरीज ‘शैतान’ 15 जून को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसमें कामाक्षी भास्कारला, अनीशा दामा, नितिन प्रसन्ना और जफर सादिक अहम किरदार में निभाते नजर आएंगे।

‘डेस्प्रेट राइडर्स’

माइकल फीफर की वाइल्ड वेस्ट थीम बेस्ड सीरीज ‘डेस्प्रेट राइडर्स’ 16 जून को लॉयंसगेट प्ले पर स्ट्रीम की जाएगी। वैनेसा एविगैन, सैम ऐशबी और विक्टोरिया प्राट इसमें लीड रोल्स में नजर आएंगे।

जी करदा

ये फिल्म 15 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। जी करदा की कहानी सात दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें पता चलता है कि 30 साल की उम्र में जीवन वैसा नहीं होता है जैसा उन्होंने बचपन से बड़े होने के दौरान सोचा था।

फरहाना

यह फिल्म भी 16 जून को SonyLIV पर स्ट्रीम होगी। यह एक ऐसी मां की कहानी है जो फाइनेंशियल सिचुएशन के कारण कॉल सेंटर में नौकरी करती है।

बिग बॉस ओटीटी

सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2, 17 जून से स्ट्रीम होगा। यह पहली बार होगा जब सलमान खान बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करेंगे। इस बार के बिग बॉस का थीम जंगल आधारित होगा। इस बार शो में अनुराग डोभाल, अंजलि अरोड़ा, आवेज दरबार जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।

एक्सट्रैक्शन 2

फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन 2’ नेटफ्लिक्स पर 16 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आपको क्रिस हेम्सवर्थ का जबरदस्त एक्शन थ्रिलर देखने को मिलेगा।