सोमवार यानी नए हफ्ते की शुरुआत और नए हफ्ते के साथ इंतजार ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों का। इस डिजिटल युग में लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी को महत्व दे रहे हैं, क्योंकि यहां पर यूजर्स को हर दिन उनके मन के मुताबिक कुछ न कुछ नया मिल जाता है। ओटीटी का बढ़ता हुआ क्रेज देखते हुए मेकर्स भी नए-नए तरह के आइडिया और अलग-अलग कहानियों को सामने ला रहे हैं।

सितंबर के इस हफ्ते में मनोरंजन का महाडोज मिलने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे ज़ी5, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज़नी हॉटस्टार पर कई वेब सीरीज रिलीज होने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में।

जमताड़ा सीजन 2

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज जमताड़ा के पहले सीजन के काफी पसंद किया गया था। अब इस सीरीज का दूसरा भाग जल्द ही दस्तक देने जा रहा है। इस सीरीज के टीजर और ट्रेलर के साथ ही हाल ही में इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा की जा चुकी है। यह 23 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। यह वेब सीरीज झारखंड राज्य के जामताड़ा शहर में चल रही फेक कॉल सेंटर के ऊपर बनी है। सीरीज में ऑनलाईन हैक व फ्रॉड की कहानी को दर्शाया जाएगा।

बबली बाउंसर

तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर को 23 सितंबर को ओटीटी प्लेटफ़र्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में तमन्ना लीड रोल में होंगी। इस फिल्म को मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित किया गया है

प्लान ए और प्लान बी

‘प्लान ए और प्लान बी’ एक कॉमेडी फिल्म है। यह नेटफ्लिक्स पर 30 सितंबर को स्ट्रीम की जाने वाली है। फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है। इस फिल्म में रितेश देशमुख के साथ ही तमन्ना भाटिया दिखाई देंगी।

कॉलेज रोमांस सीजन 3

वेब सीरीज कॉलेज रोमांस सीजन 3 का तीसरा सीजन रिलीज किया जा चुका है। सीरीज के पहले दो सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। कॉलेज लाइफ पर आधारित यह वेब सीरीज को सोनी लिव पर देखा जा सकता हैं।

हर्टब्रेक हाई

ऑस्ट्रेलियाई ड्रामा सीरीज हर्टब्रेक हाई को हैना कैरोल चैपमैन ने बनाया है। यह नेटवर्क टेन पर पहली बार प्रदर्शित 1994 की श्रृंखला का रीबूट है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

गुडनाइट मॉमी

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म गुडनाइट मॉमी, साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। फिल्म की स्टोरी जुड़वा बच्चों और उनकी मां पर आधारित है।