आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय कम होती है। बिजी लाइफ की वजह से लोग सिनेमाघरों में फिल्में देखने के लिए नहीं जा पाते हैं। ऐसे में ओटीटी उन लोगों के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है, जिस पर वो फिल्में और वेब सीरीज से खुद को एंटरटेन कर सकते हैं। ओटीटी आज के समय में फिल्में और वेब सीरीज के लिए अच्छा जरिया बन चुका है। इस पर मूवीज को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिलता है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि दिसंबर के पहले हफ्ते में इन फिल्मों का तहलका लगने वाला है। आपको बताते उन अपकमिंग फिल्में और वेब सीरीज के बारे में…
‘मिशन रानीगंज’
अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। इसे 1 दिसंबर यानी किया आज ही रिलीज किया गया है। इसमें अक्षय के साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में देखना होगा कि ओटीटी पर इसे कैसा रिस्पांस मिलता है।
‘चित्ता’
साउथ एक्टर सिद्धार्थ की फिल्म ‘चित्ता’ को 28 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार से रिलीज किया गया है। इसे हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है। इसमें एक 8 साल की बच्ची की कहानी को दिखाया गया है।
‘धूथा’
साउथ एक्टर नागा चैतन्य स्टारर सीरीज ‘धूथा’ को प्राइम वीडियो से रिलीज कर दिया गया है। इसमें उन्होंने एक इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया है। इस सीरीज के जरिए उनकी कहानी को दिखाया गया है। इसमें प्रिया भवानी शंकर भी अहम भूमिका में हैं। ये एक थ्रिलर सीरीज है। इसे 1 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है।
‘जरा हटके जरा बचके’
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा से रिलीज किया जाएगा। ये 2 दिसंबर को ओटीटी पर दस्तक देगी। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल दिखाया था। इसने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।
‘स्वीट होम सीजन 2’
साउथ कोरियन शो ‘स्वीट होम सीजन 2’ को नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम किया जा रहा है। ये 1 दिसंबर यानी कि आज रिलीज कर दिया गया है।