अप्रैल महीने में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं मई में कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, जो इसे जबरदस्त टक्कर देगीं।
इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज को तैयार हैं। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर और नसीरुद्दीन शाह से लेकर धर्मेंद्र तक इस महीने आपका मनोरंजन करने के तैयार हैं। अब आइए इन फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट पर नजर डालते हैं।
सास बहू और फ्लेमिंगो
5 मई को डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह की सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ भी रिलीज होने वाली है।‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है। ये फिल्म 5 मई 2023 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
तू झूठी मैं मक्कार
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर रोमांटिक फिल्म तू झूठी में मक्कार सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। रणबीर और श्रद्धा की शानदार कैमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर फैंस ने काफी पसंद किया है। अब ये फिल्म 5 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म को ओटीटी पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।
द टेलर
एक फेमस दर्जी अपने सबसे अच्छे दोस्त की मंगेतर के लिए वेडिंग ड्रेस सिलना शुरू करता है लेकिन जल्द ही उसे ऐसे रहस्य पता चलते हैं जो लाइफ बदल देने वाले होते हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर 2 मई से स्ट्रीम कर सकते हैं।
सिटाडेल
प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन की स्पाई-थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’ का तीसरा पार्ट 5 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज के 2 पार्ट अभी तक आ चुके हैं। इस सीरीज में सीक्रेट एजेंसी और उसके एजेंट्स की कहानी को दिखाया गया है। इस सीरीज में प्रियंका शानदार एक्शन अवतार दिखने को मिल रहा है।
विक्रम वेधा
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 8 मई को रिलीज होगी। फिल्म‘विक्रम वेधा’इसी नाम की एक तमिल फिल्म का रीमेक है। फिल्म 29 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।