OTT Release This Week: नवंबर के दो हफ्ते चले गए हैं और तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है। इन दो वीक में लोगों को ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी कुछ देखने को मिला, जिसमें ‘महारानी सीजन 4’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘दिल्ली क्राइम 3’ समेत काफी कुछ शामिल था। अब इस नए वीक में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी कुछ आने वाला है, जिसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन सीरीज और मूवी का नाम शामिल है, चलिए जानते हैं उनके बारे में।

द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man Season 3)

‘द फैमिली मैन’ सीरीज के दो सीजन हिट होने के बाद अब दर्शक इसके तीसरे पार्ट का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं, जो इस हफ्ते स्ट्रीम होने वाला है। एक बार फिर मनोज बाजपेयी ‘श्रीकांत तिवारी’ के किरदार में वापसी करते हुए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हैं। इस बार उन्हें नए दुश्मनों का सामना करना होगा और यह सीरीज 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पत्नी को सामने देख इमोशनल हुए गौरव खन्ना, एक्टर को मिली इस कंटेस्टेंट से दूर रहने की सलाह

द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files)

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ जब सिनेमाघरों में  रिलीज हुई थी, तो मेकर्स को इससे काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। अब यह मूवी 21 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आने वाली है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को वहां कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा। बता दें कि इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार समेत कई सितारे नजर आए थे।

होमबाउंड (Homebound)

ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ भी सिनेमाघरों के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। नीरज घेवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर समेत कई स्टार्स लीड रोल में नजर आए। अब दर्शक इसे 21 नवंबर को घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

जिद्दी इश्क (Ziddi Ishq)

अदिति पोहनकर और परमब्रत चट्टोपाध्याय स्टारर रोमांटिक-थ्रिलर सीरीज ‘जिद्दी इश्क’ भी जियो हॉटस्टार पर 21 नवंबर को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इसमें दर्शकों को ऑब्सेसिव लव और सस्पेंस भरी कहानी देखने को मिलने वाली है।

डाइनिंग विथ द कपूर्स (Dining With The Kapoors)

फिल्मों और सीरीज के अलावा इस हफ्ते कपूर खानदान से जुड़ा शो ‘डाइनिंग विथ द कपूर्स’ भी देखने को मिलेगा। इसमें रणबीर, करीना, करिश्मा, नीतू, रंधीर और सैफ समेत कपूर फैमिली के कई लोग नजर आएंगे। राज कपूर की 100वीं जयंती को समर्पित ये स्पेशल शो 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

यह भी पढ़ें: ‘बेवकूफ बिहारी’ कहकर उड़ाया जाता था मैथिली ठाकुर का मजाक, पड़ोसियों की शिकायत पर 17 बार बदले घर, अब बनीं सबसे युवा विधायक