ये हफ्ता बिंज वॉच करने वालों के लिए मजेदार होने वाला है। इस वीकेंड ओटीटी पर बहुत कुछ रिलीज होने वाला है। 19 दिसंबर को कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रहे हैं। माधुरी दीक्षित स्टारर क्राइम थ्रिलर ‘मिसेज देशपांडे’ से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सस्पेंस पुलिस ड्रामा ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ और मनोरंजक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज़ ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का चौथा सीजन तक, इस शुक्रवार बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। हम आपको उन सभी की लिस्ट दे रहे हैं जो इस वीकेंड आप देख सकते हैं।

रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स

‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह अहम भूमिकाओं में हैं। कहानी इंस्पेक्टर जतिल यादव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कानपुर में रहने वाले अमीर और ताकतवर बंसल परिवार की हवेली में हुए बेरहमी से किए गए सामूहिक कत्ल की जांच करता है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, उसे लालच, धोखे और छिपे हुए राज़ों से जुड़ी एक खतरनाक साजिश का पता चलता है। इसे आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

मिसेज देशपांडे

माधुरी दीक्षित अभिनीत, श्रीमती देशपांडे एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें 25 साल की सजा काट रही एक सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है। पुलिस उससे संपर्क करती है और उससे उसके तरीकों का अनुकरण करने वाले एक नए हत्यारे को पकड़ने में मदद करने के लिए कहती है। यह आगामी वेब सीरीज फ्रांसीसी सीरीज ला मांटे से प्रेरित है। इसे आप जियो हॉटस्टार (JioHotstar) पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘चेहरे में क्या अश्लील है?’, बुर्के को चॉइस बताने वालों को जावेद अख्तर ने लताड़ा- ये ब्रेनवॉश है

फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4

फोर मोर शॉट्स प्लीज! का चौथा और आखिरी सीजन चार मुख्य किरदारों—सिद्धी, दामिनी, अंजना और उमंग—की कहानी को आगे बढ़ाता है। यह रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा एक बार फिर सायानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू की वापसी को दिखाता है। इसे आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

द ग्रेट फ्लड

यह साउथ कोरियन साइंस-फिक्शन डिज़ास्टर फिल्म है, जिसमें किम दा-मी, पार्क हे-सू और क्वोन यून-सॉन्ग मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी एक एआई रिसर्चर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पास इंसानियत के भविष्य से जुड़ा अहम राज़ है। जब पूरी दुनिया भीषण बाढ़ में डूबने लगती है, तो वह अपने छोटे बेटे के साथ एक डूबती हुई अपार्टमेंट बिल्डिंग में फँस जाती है। फिल्म उनकी ज़िंदगी बचाने की जद्दोजहद पर केंद्रित है। इसे आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘प्रिया सचदेव हर महीने लेती हैं 5 करोड़ सैलरी’, संजय कपूर की बहन का दावा- नेचुरल नहीं थी भाई की मौत

डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स

यह मिस्ट्री-कॉमेडी फिल्म डोमिनिक नाम के एक तेज़ दिमाग लेकिन बदनाम हो चुके पूर्व पुलिस अफ़सर की कहानी है, जो अब प्राइवेट डिटेक्टिव बन चुका है। वह एक खोए हुए पर्स के मालिक को ढूंढने का आसान-सा केस लेता है, लेकिन यह मामला जल्दी ही एक जटिल मर्डर मिस्ट्री में बदल जाता है, जिसमें एक संभावित सीरियल अपराधी भी जुड़ा होता है। यह मलयालम फिल्म है, जिसमें ममूटी मुख्य भूमिका में नज़र आते हैं। इसे आप जी 5 (Zee5) पर देख सकते हैं।