OTT Release This Week:जुलाई के पहले हफ्ते ओटीटी भरपूर मनोरंजन होने वाला है। आपके मनपसंद ओटीटी प्लेटफॉर्मस् जैसे ‘नेटफ्लिक्स’, ‘प्राइम वीडियो’, ‘डिज्नी हॉटस्टार’,’एमएक्स प्लेयर’ आदि पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इनमें हुमा कुरैशी की ‘तरला’ और विद्या बालन की ‘नीयत’ भी शामिल हैं।

तरला
प्लेटफार्म: ज़ी5
07 जुलाई, 2023

‘तरला’, मशहूर शेफ तरला दलाल के असाधारण जीवन आधारित है। जिसमें हुमा कुरैशी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक भारतीय शेफ कुकबुक लेखिका बनी। इसके साथ कुक के जुनून, मसालों और जीत की रोमांचक कहानी का स्वाद लेने के लिए तैयार हो जाइए।

अधूरा
प्लेटफ़ॉर्म: प्राइम वीडियो
07 जुलाई, 2023

‘अधूरा’अतीत और वर्तमान दोनों में व्याप्त एक रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी है। नीलगिरि वैली स्कूल में दस साल के वेदांत की कहानी है। जिसेअनन्या बनर्जी और गौरव के चावला ने डायरेक्ट किया है। ये एक हॉरर सीरीज है, जिसे कमजोर दिल वाले नहीं देखें। इसमें रसिका दुग्गल, श्रेणिक और इश्वाक सिंह, राहुल देव मुख्य भूमिकाओं में हैं।

ब्लाइंड
प्लेटफॉर्म-जियो सिनेमा
फिल्म ‘ब्लाइंड’ के साथ सोनम कपूर ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। सोनम को एक अंधी महिला दिखाया है, जो एक हाई प्रोफाइल क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन में फंस चुकी है। ये एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे सुजॉय घोष ने प्रोड्यूस किया है।

शुभ यात्रा
प्लेटफार्म: शेमारू मी
06 जुलाई, 2023

‘शुभ यात्रा’ 6 जुलाई को ही शोमारू मी पर रिलीज हो चुकी है। ये एक हंसी और दिल छू वाली फिल्म है। जिसे मनीष सैनी ने डायरेक्ट किया है। यह गुजराती पारिवारिक ड्रामा है।

स्वीट करम कॉफी
प्लेटफ़ॉर्म: प्राइम वीडियो
06 जुलाई, 2023

ये अलग-अलग पीढ़ी की तीन महिलाओं की कहानी है, जो एक ही घर में रहती है और पाबंदियों को तोड़ कर अपना जीवन जीना चाहती हैं। तीनों साथ में एक ऐसी जर्नी शुरू करती हैं, जिसमें वह समाज की पाबंदियों को तोड़कर आगे बढ़ती हैं और कई नई चीजें सीखने और करने में लग जाती हैं।