OTT Release This Week: साल 2025 को खत्म होने में अब बस तीन दिन बाकि है। इसके बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। ये वीक काफी खास है, क्योंकि नया साल शुरू होते ही वीकेंड आ जाएगा और इस वीक ओटीटी पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। ऐसे में अगर आप बाहर जाकर न्यू ईयर नहीं सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो घर रहकर इन फिल्मों-शो को एन्जॉय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि दिसंबर के लास्ट में और नए साल की शुरू होते ही इस वीक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्या आने वाला है।
एको (Eko)
‘एको’ यह साउथ की मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है, जिसने इसी साल नवंबर में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस मूवी में संदीप प्रदीप, विनीत और नरेन राम समेत कई स्टार्स नजर आए। वहीं, फिल्म का निर्देशन दिंजिथ अय्याथन ने किया। ऐसे में अगर आप तब इसे थिएटर में देखने से चूक गए थे, तो अब इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। ‘एको’ 31 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
इथिरी नेरम (Ithiri Neram)
इस लिस्ट में दूसरा नाम ‘इथिरी नेरम’ का है और यह भी साउथ की मूवी है। पहली फिल्म मिस्ट्री ड्रामा थी, वहीं यह रोमांटिक ड्रामा मूवी है। प्रशांत विजय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रोशन मैथ्यू और ज़रीन शिहाब लीड रोल में नजर आ रहे हैं। अब यह मूवी भी 31 दिसंबर को सन नेक्स्ट पर स्ट्रीम होने वाली है।
स्ट्रेंजर थिंग्स 5 (Stranger Things Season 5)
साउथ के बाद अब लिस्ट में अगला नाम अमेरिकन साइंस फिक्शन हॉरर ड्रामा ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5’ का है। इस सीरीज का फिनाले नए साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी होने वाला है। इस सीरीज ने विनोना राइडर, मिली बॉबी ब्राउन, डेविड हारबर और फिन वोल्फहार्ड जैसे स्टार्स ने काम किया है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
रन अवे (Run Away)
‘रन अवे’ ब्रिटिश थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें जेम्स नेसबिट, एली डी लैंग, रुथ जोनस और अल्फ्रेड एनोच समेत कई कलाकार दिखाई देंगे। इस सीरीज का निर्देशन निमेर राशेद और इशर सहोता ने किया है। अब यह सीरीज 1 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
हक (Haq)
लिस्ट में आखिरी नाम यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ का है, जो इसी साल नवंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। बता दें कि यह फिल्म मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से प्रेरित है, जिसका निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है। इस फिल्म को 2 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
