अक्टूबर का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और जी5 जैसे कई फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंटरटेनमेंट का भरपूर्ण इंतजाम है।

हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में कई महत्वपूर्ण टाइटल रिलीज हो रहे हैं। ये अपकमिंग रिलीज आपको एक्शन, ड्रामा, रोमांस, और कॉमेडी जैसे अलग-अलग कैटेगरी के जरिए आपका मनोरंजन करेंगे।

आपको हॉरर पसंद हो, कॉमेडी या फिर रोमांस इस हफ्ते आपको सब कुछ ओटीटी पर मिलेगा। तो चलिए आपको इस लिस्ट में बताते हैं, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज की पूरी लिस्ट

काला पानी

यह एक अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में एक रहस्यमयी बीमारी के फैल जाने की कहानी है। इसका ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया गया है। इसमें मोना सिंह और आशुतोष गोवारिकर अहम भूमिका में हैं। यह थ्रिलर सर्वाइवल ड्रामा नेटफ्लिक्स पर 18 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है।

परमानेंट रूममेट्स 3

टीवीएफ की सीरीज परमानेंट रूममेट्स का तीसरा सीजन 18 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने जा रहा है। सीरीज में निधि सिंह और सुमित ब्यास अहम भूमिका में हैं। सीरीज में उनके रिश्ते में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में दिखाया जाता है।

एलीट 8

यह सीरीज तीन अलग-अलग वर्गों से ताल्लुक रखने वाले स्टूडेंट्स की कहानी है। जो स्कॉलरशिप के जरिए स्कूल पहुंचते हैं। यह इस ड्रामा सीरीज का 8वां सीजन है। इसके पहले 7 भागों को काफी पसंद किया गया है। यह सीरीज 20 अक्टूबर को नेटफ्टिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

अपलोड सीजन 3

यह एक कॉमेडी सीरीज है। यह 20 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अपलोड सीजन 3 एक व्यक्ति के मौत के बाद के जीवन पर आधारित है। इसमें साइंस, फिक्शन, कॉमेडी और ड्रामा है। इसके पहले दो सीजन काफी हिट साबित हुए थे।

दूना

यह सीरीज 20 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह सीरीज दूना नाम के वेबकॉमिक पर आधारित है। इस सीरीज को डायरेक्टर ली जियोंग ह्यो ने निर्देशित किया है।

क्रिएचर

यह एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी है, जो एक बहुत अच्छी डॉक्टर बनना चाहत है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।