ये साल मनोरंजन के लिहाज के काफी अच्छा जा रहा है। मार्च का महीना आधा खत्म हो चुका है, लेकिन एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आ रही है। आने वाले वीकेंड में भी ओटीटी पर मनोरंजन का तड़का लगने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म कुछ बहुचर्चित शो जैसे ‘रॉकेट बॉयज’ और ‘टेड लासो’ के नए सीजन आ रहे हैं। इस हफ्ते रिलीज की लंबी सूची में धनुष की ‘वाथी’ और एडल्ट एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म पोर्नहब पर नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री भी शामिल हैं।
हम आपको बताने वाले हैं कि ओटीटी पर किस प्लेटफॉर्म पर किस दिन कौनसी फिल्म या वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली है। नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon prime Video), डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) और सोनी लिव (SonyLIV) समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते फुल एंटरटेनमेंट होने वाला है।
कुत्ते/Kuttey
आसमान भारद्वाज की क्राइन ड्रामा सिनेमाघरों में चलने के बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। नसीरुद्दीन शाह, अर्जुन कपूर, तब्बू, कोंकना सेन शर्मा और राधिका मदान की ये फिल्म 16 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसकी कहानी तीन समुहों पर आधारित है।
रॉकेट बॉयज 2/Rocket Boys season 2
रॉकेट बॉयज का दूसरा सीजन 16 मार्च को सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है। जिम सर्भ और इश्वाक सिंह द्वारा सुर्खियों में आने वाली इस वेब सीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
ब्लैक एडम/Black Adam
ड्वेन जॉनसन की सुपरहीरो फिल्म जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु और तमिल में भी देखी जा सकती है। ये 15 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। इसकी कहानी ब्लैक एडम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मिस्र के देवताओं की शक्तियों का तोहफा दिया गया है और 5,000 वर्षों के बाद उसकी कब्र से मुक्त किया गया है।
वाथी/Vaathi
धनुष स्टारर तमिल-तेलुगु फिल्म अपनी नाटकीय रिलीज के बाद स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जा रही है। वेंकी एटलुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म सरकारी स्कूलों के निजीकरण को रोकने के लिए एक शिक्षक की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है। वाथी में संयुक्ता मेनन भी मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
मनी शॉट: द पोर्नहब स्टोरी
नेटफ्लिक्स की नई डॉक्यूमेंट्री जो पोर्नहब पर आधारित है। ये 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। ये वेब सीरीज यौन शोषण, तस्करी और शोषण करने वालों के ईर्द गिर्द घूमती है। इसे सुजैन हिलिंगर ने डायरेक्ट किया है।