ओटीटी पर हर हफ्ते धमाकेदार फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं। फरवरी के पहले हफ्ते में जहां कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज का जलवा देखने को मिला। तो वहीं अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बड़ी और दिलचस्प फिल्में रिलीज के लिए कतार में हैं।

नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियो सिनेमा पर फिल्में और वेब सीरीज भी रिलीज हो रही हैं। समय की कमी के कारण अगर आप सिनेमाघरों में जाकर दो से ढाई घंटे तक बैठकर फिल्में नहीं देख सकते हैं तो ओटीटी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी पर खूब सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों का मजा भी घर बैठे ओटीटी पर उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस हफ्ते क्या कुछ नया है।

आर्या: अंतिम वार

सुष्मिता सेन की सुपरहिट वेब सीरीज आर्या का तीसरा सीजन आर्या अंतिम वार 9 फरवरी से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। शो में इला अरुण, सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, वीरेन वजीरानी, ​​विकास कुमार, माया सराओ, गीतांजलि कुलकर्णी और विश्वजीत प्रधान अहम भूमिका में हैं।

भक्षक

भूमि पेडनेकर फिल्म भक्षक नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें भूमि एक खोजी पत्रकार का किरदार निभा रही हैं। क्राइम थ्रिलर सीरीज वैशाली सिंह के किरदार पर आधारित है, जो शेल्टर होम की सच्चाई को उजागर करेगी। इसमें आदित्य श्रीवास्तव, साई ताम्हणकर और संजय मिश्रा भी हैं।

गुंटूर करम

गुंटूर करम 9 फरवरी को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। त्रिविक्रम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में महेश बाबू, श्री लीला, राम्या कृष्णा, प्रकाश राव, जयराम, वेनेला किशोर, ईश्वरी राव, राव रमेश, अजय, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू अहम भूमिका में हैं।

अल्फा मेल सीजन 2

‘अल्फा मेल सीजन 2’ नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी को रिलीज होगी। सीरीज की कहानी चालीस पार कर चुके चार पुरुषों के अनुभवों पर के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।

लवर, स्टॉकर, किलर

‘लवर, स्टॉकर, किलर’ 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की कहानी एक मैकेनिक पर आधारित है जो पहली बार ऑनलाइन डेटिंग की कोशिश करता है।

लंतरानी

‘लंतरानी’ 9 फरवरी को जी5 पर रिलीज होगी। फिल्म में जॉनी लीवर, जितेंद्र कुमार, जिशु सेनगुप्ता, निमिषा सजयन और भोजपुरी अभिनेता संजय महानंद जैसे शानदार कलाकार हैं।

खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान

‘खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान’ 17 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब 9 फरवरी को यह जी5 पर रिलीज के लिए तैयार है।

कैप्टन मिलर

साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 9 फरवरी को स्ट्रीम होगी। हालांकि, यह फिल्म फिलहाल सिर्फ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में ही रिलीज होगी। हिंदी भाषा में फिल्म देखने वाले दर्शकों को इंतजार करना होगा।