OTT Release This Week: साल 2026 की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही मूवी, वेब सीरीज देखने वाले लोग यह जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि आखिरी जनवरी के पहले हफ्ते में ओटीटी पर क्या-क्या स्ट्रीम होने वाला है। ऐसे में आपको बता दें कि ये वीक फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा, जिसमें मूवी और सीरीज लवर्स को एक्शन, रोमांस, सस्पेंस और ड्रामा से लेकर काफी कुछ देखने को मिलेगा।
5 जनवरी से 11 जनवरी तक अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन फिल्म और वेब शो आने वाले हैं। इस लिस्ट में हिंदी मूवी ‘दे दे प्यार दे 2’ से लेकर साउथ की भी कई फिल्मों का नाम शामिल है, चलिए जानते हैं उनके बारे में।
यह भी पढ़ें: 10 दिन पहले हुई थी शादी, अब करोड़ों की ठगी के आरोप में गिरफ्तार हुआ बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट
मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9 (Masterchef India Season 9)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया 9’ का है। पिछले आठ सीजन हिट होने के बाद अब मेकर्स इसका एक और नया सीजन लेकर आ रहे हैं। दर्शक इस शो को आज यानी 5 जनवरी से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं। इसके अलावा यह सोनी चैनल पर भी उपलब्ध होगा। नए एपिसोड हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होंगे।
शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 (Shark Tank India Season 5)
कुकिंग शो के अलावा बिजनेस से जुड़ा शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ भी अपने 5वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है। इस बार लोगों को जज के पैनल में पुराने चेहरों के साथ कई नए चेहरे भी दिखाई देंगे। बता दें कि इस सीजन में वरुण अलघ, मोहित यादव और कनिका टेकरीवाल भी बतौर जज नजर आएंगे। यह शो भी आज 5 जनवरी से सोनी लिव पर स्ट्रीम हो जाएगा। इसके साथ ही इसे टीवी पर भी देखा जा सकता है।
अखंडा 2- थंडावम (Akhanda 2: Thaandavam)
‘अखंड 2: थंडावम’ एक तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो बोयापति श्रीनु द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण, संयुक्ता मेनन, आधी पिनिसेट्टी और हर्षाली मल्होत्रा अहम किरदार में नजर आए हैं। यह फिल्म साल 2021 में आई ‘अखंड’ का सीक्वल है, जो 9 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2)
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। तब्बू, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई। इसके लगभग 6 साल बाद मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पार्ट ‘दे दे प्यार दे 2’ नवंबर 2025 में थिएटर में रिलीज किया गया, जो अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इसे भी 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
फ्रीडम एट मिटनाइट सीजन 2 (Freedom At Midnight Season 2)
सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा और राजेंद्र चावला स्टारर सीरीज ‘फ्रीडम एट मिटनाइट सीजन 2’ साल 1947 के भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर आधारित है। अब इस सीरीज का नया सीजन 9 जनवरी को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे खिलाफ नैरेटिव सेट किया’, अशनूर कौर ने ‘बिग बॉस’ के मेकर्स पर उठाए सवाल, बोलीं- वो चीजें दिखाई ही नहीं…
