OTT Release May 2025: मई का महीना शुरू हो गया है और इस महीने में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्म और सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिसमें दर्शकों को कॉमडी, थ्रिलर, ड्रामा और एक्शन समेत कई जॉनर देखने को मिलेंगे। ऐसे में यह महीना फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए किसी खजाने से कम नहीं होने वाला है। तो चलिए आपको बताते है, उन मूवीज और शो के बारे में जिन्हें 1 मई से 31 मई तक ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। इसमें सलमान खान की ‘सिकंदर’ से लेकर जॉन की ‘द डिप्लोमेट’ तक शामिल है।

कॉस्‍टाओ (Costao)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘कॉस्‍टाओ’ बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें वह कॉस्टाओ फर्नांडिस का किरदार निभा रहे हैं। कॉस्टाओ 90 के दशक में गोवा में एक ईमानदार कस्टम अधिकारी था। फिल्म में देखने को मिलता है कि कैसे ‘कॉस्‍टाओ’ को सोने की तस्करी की टिप मिलती है। यह मूवी 1 मई को जी5 पर आ गई है।

‘इससे बड़ा और जोक क्या हो सकता है’, पाकिस्तान को मिला चीन का सपोर्ट तो फूटा मुकेश खन्ना का गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे (Black, White And Gray)

‘ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे’ एक सीरीज है, जिसमें खोजी पत्रकार डेनियल गैरी के बारे में दिखाया गया है। इसमें देखने को मिलता है कि जैसे-जैसे डेनियल की खोज आगे बढ़ती है, उसे काफी कुछ देखने को मिलता है। यह सीरीज भी 2 मई को सोनी लिव पर आ गई है।

कुल (Kull)

अमोल पराशर, निमरत कौर और रिद्धि डोगरा स्टारर सीरीज ‘कुल’ में दो परिवारों के सत्ता की लड़ाई देखने को मिलती है। निमरत सीरीज में इंदिरानी की भूमिका निभा रही हैं और यह सीरीज 2 मई को रिलीज हो गई है, जिसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly)

अजित कुमार स्टारर फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ 2025 में ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जहां इसे लोगों ने खूब पसंद किया और अब यह मूवी 8 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है।

ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalay)

पंचायत सीरीज के बाद अब उसके मेकर्स एक और सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘ग्राम चिकित्सालय’ है। इसमें भी लोगों को गांव की ही कहानी देखने को मिलेगी। यह सीरीज 9 मई को प्राइम वीडियो पर आने वाली है।

Panchayat 4 Teaser: इस बार ‘फुलेरा’ में होगी चुनाव की गर्मा-गर्मी, जब आमने-सामने होंगे ‘प्रधान जी’ और ‘बनराकस’, सीरीज का धमाकेदार टीजर रिलीज  

द डिप्लोमेट (The Diplomat)

जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ साल 2007 की सच्ची घटना पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस पर भले ही फिल्म ने अच्छी कमाई न की हो, लेकिन लोगों ने इसे काफी पसंद किया और जॉन के अभिनय की भी खूब तारीफ हुई। ऐसे में अगर आपने इसे थिएटर में नहीं देखा, तो अब आप इसे 9 मई को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

है जूनून (Hai Junoon)

‘है जूनून’ में कॉलेज के स्टूडेंट्स की कहानी दिखाई गई है, जिसमें सभी स्टूडेंट्स आपस में ट्रॉफी के लिए भिड़ते नजर आएंगे। इसमें जैकलीन फर्नांडिस और नील नितिन मुकेश की जोड़ी दिखाई देने वाली है और यह 16 मई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 (Criminal Justice Season 4)

तीन सीजन हिट होने के बाद अब पंकज त्रिपाठी स्टारर सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ आने वाली है। ये सीरीज 22 मई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

सिकंदर (Sikandar)

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ भी सिनेमाघरों के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर आने के लिए तैयार है। यह मूवी 30 मई को ओटीटी पर दस्तक देगी।

अजय देवगन की Raid 2 आई पसंद, तो ओटीटी पर फटाफट निपटा लें रेड और घोटालों पर बनीं ये 5 धांसू फिल्में, कहानी जीत लेगी दिल