Web Series and Movies release on OTT in August: अगस्त के महीना मनोरंजन से भरपूर होने वाला है। ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। त्योहारों के इस सीजन में ऑफिस की छुट्टियां भी पड़ने वाली हैं, तो आपके पास बिंज वॉच करने के लिए ढेर सारे ऑप्शन रहने वाले हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ भी इसी महीने 11 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन ही रिलीज होगी। हालांकि इसे देखने के लिए दर्शकों को सिनेमाघर ही जाना होगा।
आलिया भट्ट की डार्लिंग्स
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘डार्लिंग्स’ 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है। आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में शेफाली शाह और विजय वर्मा भी अहम किरदार में दिखने वाले हैं। आलिया और शेफाली शाह इस फिल्म में मां-बेटी की भूमिका निभा रही हैं। बता दें कि इस फिल्म को आलिया ने ही प्रोड्यूस भी किया है। बतौर प्रोड्यूसर आलिया ने इस फिल्म के साथ डेब्यू किया है। ये फिल्म एक एक डार्क कॉमेडी है।
दिल्ली क्राइम-2
दिल्ली में हुए ‘निर्भया हत्याकांड’ पर आधारित शेफाली शाह की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम का दूसरा सीजन आ रहा है, जो 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगा। पिछले सीजन में शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रोल में निर्भया कांड की गुत्थी सुलाई थी। इस बार भी वो उसी किरदार में हैं, लेकिन वो एक सीरियल किलर की तलाश में नजर आएंगी। इस सीजन में भी रसिका दुग्गल होंगी।
इंडियन मैचमेकिंग-2
सीमा आंटी उर्फ सीमा टपारिया की मैचमेकिंग पर आधारित ‘इंडियन मैचमेकिंग’ सीरीज का दूसरा सीजन भी आने वाला है। ये नेटफ्लिक्स की मशहूर रिएलिटी बेस्ड सीरीज है। ‘इंडियन मैचमेकिंग’ का दूसरा सीजन 10 अगस्त को रिलीज हो रहा है। इसमें कुल आठ एपिसोड होंगे, जिनमें सीमा टपारिया कई लोगों को उनके पार्टनर तलाशने में मदद करेंगी।
She-Hulk
इनके अलावा हॉलीवुड की वेब सीरीज She-Hulk भी इसी महीने की 17 तारीख को रिलीज हो रही है। ये डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी, जिसका आप घर बैठे ही लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा ‘हाउस ऑफ ड्रैगन’ भी इस महीने 22 अगस्त को रिलीज होगी। जिसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।