ओटीटी प्लेटफॉर्म न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया के टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक है। नेटफ्लिक्स पर कई ऐसे शोज और फिल्में मौजूद हैं, जो दर्शकों को काफ पसंद आई हैं। नेटफ्लिक्स ने अब यूजर एंगेजमेंट के डेटा का खुलासा किया है कि यूजर्स ने कौन सा कंटेंट सबसे ज्यादा देखा है। आखिर ओटीटी पर दर्शकों को किस तरह का कंटेंट पसंद आया है।
वहीं अब ‘व्हाट वी वॉच्ड ए नेटफ्लिक्स एंगेजमेंट रिपोर्ट’ नाम से नेटफ्लिक्स ने इस लिस्ट को जारी किया है, इसमें नेटफ्लिक्स ने टॉप 1000 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में उन फिल्मों के नाम शामिल किए गए हैं जिन्हें पूरी दुनिया में जनवरी से लेकर जून 2023 के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया गया। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में सिर्फ नौ हिंदी फिल्में/वेब सीरीज ही अपनी जगह बना पाई हैं।
इन भारतीय सीरीज और फिल्मों ने बनाई अपनी जगह
टॉप 400 की बात करें तो इस लिस्ट में सिर्फ एक वेब सीरीज को स्थान मिला है। इस वेब सीरीज का नाम ‘राणा नायडू’ है। यह सीरीज 336वें नंबर पर है। बता दें कि वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ का दूसरा सीजन आने वाला है।
इसके अलावा यामी गौतम और सनी कौशल की फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ इस सूची में 401वें स्थान पर। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मिशन मंजू’ ने 402वें स्थान पर है। ‘इंडियन मैचमेकिंग’ 615वें, ‘मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे’ 651वें, ‘आरआरआर’ (हिंदी) 660वें, ‘क्लास सीजन 1’ 724वें, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 762वें और ‘शहजादा’ 840वें स्थान पर है।
पहले नंबर पर इस सीरीज ने बनाई जगह
नेटफ्लिक्स की इस ट्रेंडिंग लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर ‘द नाइट एजेंट’ के पहले सीजन ने अपनी जगह बनाई है। जिसे जून के अंत तक 812 मिलियन घंटे तक लोगों ने देखा है। वहीं दूसरे नंबर पर गिन्नी एंड जॉर्जिया – 2 ट्रेंड कर रही है। जिसे 665.1 मिलियन घंटे देखा गया और साउथ कोरियन सीरीज ‘द ग्लोरी’ 622.8 मिलियन घंटे देखी गई।