ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ सीरीज का जिक्र चलता है। चुनिंदा वेब सीरीज ऐसी होती हैं, जिनके कई सीजन आ चुके हैं और लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं। आज बात ऐसी ही कुछ बेहतरीन सीरीज की कर रहे हैं, जिन्हें आईएमडीबी पर 9 के पार रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं कि किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये सीरीज मौजूद हैं।

पंचायत (Panchayat)

इन वेब सीरीज की लिस्ट में पहला नाम टीवीएफ की पंचायत का है। जितेंद्र कुमार स्टारर सीरीज गांव की ग्राम पंचायत की कहानी को दिखाती है। इसके चार सीजन आ चुके हैं और लोग फिलहाल पांचवें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज का लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं। आईएमडीबी पर पंचायत को 10 में से 9 की रेटिंग मिली है।

कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)

जितेंद्र कुमार स्टारर कोटा फैक्ट्री की कहानी JEE की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें कोटा की कोचिंग सेंटर की दुनिया को भी दिखाया गया है। साथ ही, यह सीरीज छात्रों के ऊपर तैयारी के दबाव और उनकी मानसिक स्थिति को भी बेहतरीन ढंग से ओटीटी की स्क्रीन पर दिखाती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज को आईएमडीबी से 9 के रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें: क्या बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान ले रहे हैं 150 से 200 करोड़ फीस? मेकर्स बोले– ‘वो हर पैसे के हकदार’

गुल्लक (Gullak)

ओटीटी लवर्स के बीच जिन हिट सीरीज का जिक्र चलता है, उसकी लिस्ट में गुल्लक का नाम जरूर शामिल किया जाता है। मिडिल क्लास की कहानी को इस सीरीज में बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। इसके चार सीजन आ चुके हैं और लोग अपकमिंग पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर गुल्लक के सभी सीजन देख सकते हैं। रेटिंग की बात करें, तो आईएमडीबी पर सीरीज को 10 में से 9.1 की रेटिंग मिली है।

स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी

यह वेब सीरीज 1992 के शेयर बाजार में किए गए बड़े घोटाले पर आधारित है, जिसे हर्षद मेहता ने किया था। सीरीज में उनके किरदार की भूमिका प्रतीक गांधी ने निभाई है। आईएमडीबी पर इस सीरीज को 9.3 की रेटिंग दी गई है। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आप इसे देख सकते हैं।

एस्पिरेंट्स (Aspirants)

टीवीएफ की बेस्ट वेब सीरीज की लिस्ट में एस्पिरेंट्स का नाम सबसे पहले शामिल किया जाता है। यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन दोस्तों की कहानी को इस सीरीज में दिखाया गया है। इस सीरीज को 9.2 की रेटिंग मिली है और आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।