OTT Movies And Series: अक्टूबर का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है और हमेशा की तरह ये वीक भी फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए मनोरंजन से भरा हुआ होने वाला है। बीते कुछ महीनों में श्रद्धा कपूर से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ऐसे में अगर आप ये मूवीज बड़े पर्दे पर देखने से चूक गए हैं, तो टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

क्योंकि अब यह मूवीज इसी हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही कुछ नए शो भी ओटीटी पर आने वाले हैं। ऐसे में इस हफ्ते आपको घर बैठे कॉमेडी, हॉरर और रोमांस का भरपूर डोज मिलने वाला है। चलिए देखते हैं कौन-कौन सी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली हैं।

खेल खेल में

इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर और फरदीन खान स्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। अब यह मूवी रिलीज के बड़े पर्दे पर आने के लगभग डेढ़ महीने के बाद कल यानी 9 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

रात जवान है

‘खेल खेल में’ के बाद बरुण सोबती, अंजली आनंद और प्रिया बापट स्टारर कॉमेडी ड्रामा सीरीज ‘रात जवान है’ 11 अक्टूबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज की कहानी थोड़ी अलग होगी, जिसमें दर्शकों को तीन दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे माता-पिता बनने के बाद उनकी लाइफ में बदलाव आता है।

स्त्री 2

15 अगस्त को ‘खेल खेल में’ के साथ ‘स्त्री 2’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए थे। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था। यहां तक कि इसकी आंधी में बाकी सभी मूवीज की बैंड बज गई थी। अब यह मूवी 11 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर फ्री में दर्शकों के लिए उपलब्ध होने वाली है।

सरफिरा

इसी साल जुलाई में भी अक्षय कुमार की मूवी ‘सरफिरा’ आई थी, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखाई दी थीं। अब यह मूवी 11 अक्टूबर को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

वाजहाई

अगर आप ओटीटी पर कुछ हटके कंटेंट देखना चाहते हैं, तो तमिल मूवी ‘वाजहाई’ देख सकते हैं। यह मूवी 11 अक्टूबर को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। बता दें कि इस मूवी में एक मासूम के बचपन की कहानी दिखाई गई है।