आरती सक्सेना

सिनेमाघर बंद होने से वे अपनी फिल्में दर्शकों तक नहीं पहुंचा पा रहे थे। ऐसे में एक विकल्प के रूप में सामने आया ओटीटी प्लेटफार्म। कई निर्माताओं ने अपनी फिल्मों के प्रीमियर ओटीटी पर कर अपना नुकसान कम किया। इस दौरान सिनेमाघरों के खत्म होने की भविष्यवाणियां की जाती रहीं। आज सिनेमाघरों में फिल्में भी दिखाई जा रही है और ओटीटी चैनल भी चल रहे हैं। ओटीटी चैनलों के उभरने से कई कलाकारों को नाम, दाम और काम तीनों मिले। ‘सत्या’ में भीखू म्हात्रे का किरदार निभाकर चर्चित हुए मनोज बाजपेयी को वैसी ही चर्चा के साथ दाम, काम और नाम तीनों ही ओटीटी ने दिलाए।

आज से पांच साल पहले ओवर द टाप (ओटीटी) प्लेटफार्म का नाम बहुत कम लोग जानते थे लेकिन आज ओटीटी सिनेमाघरों के तगड़े विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। छोटे से मोबाइल में बेहतरीन वेब सीरीज, विभिन्न तरह के मनोरंजक शो और लोकप्रिय कलाकारों वाली फिल्मों के प्रसारण ने दर्शकों को ओटीटी का लगभग गुलाम बना दिया। ओटीटी उन फिल्मों के लिए भी बड़ा मंच साबित हुआ, जो सालों से बन कर पड़ी थीं और थियेटर में रिलीज नहंीं हो पा रही थीं। कलाकारों के लिए काम बढ़ा तो बाबी देओल, अभिषेक बच्चन सुष्मिता सेन, करिश्मा कपूर जैसे कई कलाकारों को नए मौके मिले। 2021 में ओटीटी प्लेटफार्म पर कई बेहतरीन वेब सीरीज देखने को मिलीं।

जिनकी चर्चा हुई
2021 में ओटीटी पर छाई रहीं ‘फैमिली मैन 2’ और ‘स्कैम 92’ जैसी वेब सीरीज। मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘द फैमिली मैन 2’ और हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 92’ दर्शकों ने खूब पसंद की। हंसल मेहता की प्रतीक गांधी अभिनीत ‘स्कैम 92’ हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित थी। इस मशहूर शेयर दलाल को सीरीज में खलनायक बना कर पेश नहीं किया गया। यह सीरीज काफी पसंद की गई। ‘गुल्लक 2’ ‘ढिंढोरा’ ‘द लास्ट आवर’, ‘सनफ्लावर’, ‘कैडी’, ‘मुंबई डायरीज’, ‘नवंबर स्टोरीज’, ‘द एम्पायर’, ‘बाम्बे बेगम’, ‘अजीब दास्तां है ये’, ‘मेड इन हैवन’, ‘तांडव’, ‘मनी हाइज 5’, ‘बाब बिस्वास’, ‘आर्या’ जैसी वेब शृंखलाओं को दर्शकों ने पसंद किया।

बाजपेयी हुए मजबूत
मनोज बाजपेयी को ओटीटी ने फिर से लोगों के दिलों में बसाने का काम किया। उनकी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ और ‘फैमिली मैन 2’ समान रूप सराही गर्इं। एक तरह से बाजपेयी ओटीटी स्टार के रूप में चमके। दिवेंदु बरुआ की काबिलीयत ‘मिर्जापुर’ सीरीज में मुन्ना भइया के किरदार से उभर कर सामने आई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, जयदीप अहलावत जैसे कलाकारों को वेब सीरीज में हाथोंहाथ लिया गया।

इसी तरह ‘कामेडी नाइट्स विद कपिल’ में गुथ्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर को ‘सन फ्लावर’ वेब सीरीज में काफी पंसद किया गया। राधिका मदान को ‘रे’ के लिए, आशुतोष राणा को ‘पगलैट’ के लिए और ‘सीरियस मैन’ के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीको को काफी सराहा गया। अभिषेक बच्चन जो बालीवुड में अपना मकाम बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है, ओटीटी प्लेटफार्म की वेब शृंखलाओं में सक्रिय नजर आए।

हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘बाब बिस्वास’ दर्शकों के सामने आई है। बच्चन के काम को बहुत पंसद किया गया। ओटीटी के चलते आज अभिषेक बच्चन अभिनय से दर्शकों के दिलों तक पहुंच रहे हैं। गुजराती एक्टर प्रतीक गांधी को ओटीटी वेब सीरीज ‘स्कैम 92’ में हर्षद मेहता का किरदार निभाने के बाद दर्शकों ने बहुत प्यार दिया।

2022 में माधुरी भी ओटीटी पर
ओटीटी चैनल्स अपनी रेटिंग बेहतर करने और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने की रणनीति बना रहे हैं। इसके तहत लोकप्रिय कलाकारों की फिल्मों का प्रीमियर अपने चैनल पर करने और उन्हें अपनी वेब शृंखलाओं में काम देना प्रमुख है। ‘गुलाबो सिताबो’ (अमिताभ बच्चन), ‘राधे’ (सलमान खान) से लेकर ‘अतरंगी रे’ (अक्षय कुमार) जैसी लोकप्रिय कलाकारों वाली फिल्में ओटीटी चैनलों ने रिलीज कीं। 2022 में मशहूर अदाकार माधुरी दीक्षित की वेब शृंखला ‘अनामिका’ दर्शकों के सामने आएगी।

माधुरी से पहले बलीवुड की अभिनेत्रियां, करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन, कियारा आडवानी, जाह्नवी कपूर भी ओटीटी पर आ चुकी हैं। रवीना टंडन को भी अगल साल ओटीटी चैनलों पर देखा जा सकेगा। ओटीटी बीते दो साल में अपनी पहुंच बढ़ाने में कामयाब रहा है।