प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ को हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया। इसे लोगों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है। इस वेब शो में मिर्जापुर की गद्दी की लड़ाई गुड्डू पंडित और कालीन भैया के बीच देखने के लिए मिली। ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन में कुछ नए चेहरों ने भी एंट्री ली है और स्क्रीन पर राज कर रहे हैं। उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन, इस बार लोगों ने मुन्ना भैया को मिस किया है। खैर, नए चेहरों में एक चेहरा मुन्ना भैया की पत्नी माधुरी यादव भी हैं, जिनकी एंट्री दूसरे सीजन में हुई थी। तीसरे सीजन में उन्होंने भी काफी लाइमलाइट बटोरी है। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

‘मिर्जापुर 3’ में माधुरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ईशा तलवार हैं। इस वेब शो के बाद उनकी लाइफ ही बदल गई। ऐसे में ईशा तलवार ने फिल्मी ज्ञान से बात की और अपने स्ट्रगल-करियर के बारे में बात की। ईशा ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में ढेरों रिजेक्शन झेले हैं उसके बाद सफलता हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि उन्हें ओटीटी के बारे में कुछ नहीं पता था कि ये कैसे काम करता है। जब ‘मिर्जापुर’ को स्ट्रीम किया गया तो वो सो गई थीं क्योंकि उन्हें कुछ देखना ही नहीं था। वो जब उठीं तो इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन जा चुका था। उन्हें ऐसा लगा कि कुछ हुआ है रात में।

ईशा तलवार ने कहा कि वो 10-12 सालों बाद ठीक से सांस ले पा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इतने सालों में कई सारे रिजेक्शन झेले। कोई कहता था कि आता है नहीं आता है, तमिल बोल रहे हैं, मलयालम बोल रहे हैं, तेलुगु बोल रहे हैं, समझ नहीं आ रहा था कि काम जो करने आए हैं वो हो रहा है कि नहीं। अब उन्होंने ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन में मजबूत किरदार निभाया है।

24 साल पहले की थी करियर की शुरुआत

आपको बता दें कि ईशा तलवार ने अपने करियर की शुरुआत 24 साल पहले की थी। वो साल 2000 में अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं। ये उनकी पहली फिल्म थी। उन्होंने अपने करियर में हिंदी की कई फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘आर्टिकल 15’, ‘गिन्नी वेड्स सनी’ और फरहान अख्तर की ‘तूफान’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस साउथ फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।