Chandu Champion on Prime Video: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने भले ही ज्यादा कमाई नहीं कि मगर जिसने भी फिल्म देखी वो कार्तिक आर्यन की तारीफ किए बिना नहीं रह पाया। एक्टर ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की थी, 2 साल तक स्ट्रिक्ट डाइट का पालन किया और कोई भी मीठी चीज को हाथ नहीं लगाया। अगर आपसे ये फिल्म मिस हो गई हो और मुरलीकांत पेटकर की सच्ची कहानी आपको देखनी है तो अब ओटीटी पर ये फिल्म रिलीज हो चुकी है। अपने पूरे परिवार के साथ आप ये फिल्म अब घर बैठे देख सकते हैं। आज 9 अगस्त को ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है।

‘चंदू चैंपियन’ बायोग्राफिक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स द्वारा साथ प्रोड्यूस किया गया है। चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन ने भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर को रोल निभाया है। कार्तिक आर्यन के अलावा फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म आज यानी कि 9 अगस्त से भारत और 240 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम हो चुकी है। भारत में, अमेजन प्राइम वीडियो की मेंबरशिप लेने के लिए आपको सालाना 1499 रुपये चुकाने होते हैं।

चंदू चैंपियन में मुरलीकांत पेटकर की सच्ची कहानी दिखाई गई है जो 1965 के भारत-पाकिस्तान वॉर में सैनिक थे और इस युद्ध में वो घायल हो गए थे। हालांकि, कई बड़ी चुनौतियों का सामना करने के बाद पेटकर चैंपियन बन गए और साल 1972 में भारत का पहला पैरालंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “मुरलीकांत पेटकर का रोल प्ले करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। ये मेरी जिंदगी में बड़े बदलाव लेकर आई। इस किरदार के लिए मैंने डेढ़ साल की कड़ी तैयारी की, इस दौरन, मुझे शुगर बिल्कुल बंद करनी पड़ी और एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करना पड़ा। ये मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म है, जिसमें मैंने एक 8 मिनट का वॉर सीन किया है, इसके साथ ही रेसलिंग, स्विमिंग और बहुत कुछ किया है। मुझे अब तक मिले शानदार रिस्पॉन्स से बहुत ही खुशी महसूस हुई। लोग इसे मेरे करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट फिल्म कह रहे हैं। ये फिल्म मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है। अब मैं उत्साहित हूं कि प्राइम वीडियो के दर्शक चंदू चैंपियन की ताकत और दिल को अनुभव करें।”