ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म या वेब सीरीज का चस्का ऐसा होता है कि एक बार देखने बैठो तो फिर अधूरी छोड़ने का मन ही नहीं करता। ऐसे में अगर आप ये चाहें कि 28 मई को ओटीटी पर रिलीज होने वाले सारे शो और फिल्में देख डालेंगे तो ये ध्यान रखें कि आपके लिए 24 घंटे भी कम पड़ जाएंगे।

क्योंकि इस दिन नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जी5 सहित ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। आपको कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन का भी भरपूर डोज मिलेगा। आइए आपको बताते हैं नया रिलीज होने के लिए तैयार है।

पंचायत 3

‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है और यह इंतजार 28 मई को खत्म हो जाएगा। फुलेरा गांव की कहानी, सरपंच, सचिव और बनराकस एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। इस बार मंजू देवी चुनाव में खड़ी होंगी, पर उन्हें बनराकस से तगड़ी टक्कर मिलेगी। उधर, नए सचिव के आने से पुराने सचिव के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। इसे आप OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

स्वातंत्र्य वीर सावरकर

रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। तंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विनायक दामोदर पर खूब तारीफें बटोरीं। यह फिल्म 28 मई को OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी।

इल्लीगल 3

वेब सीरीज ‘इल्लीगल’ का तीसरा सीजन 29 मई को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगा। इसमें नेहा शर्मा, पीयूष मिश्रा, अक्षय ओबेरॉय, नील भूपालम और सत्यदीप मिश्रा के अलावा कई शानदार कलाकार शामिल हैं। सीरीज का प्रीमियर 29 मई को जियो सिनेमा पर होने वाला है। इस सीरीज की कहानी कानूनी दांव पेच और निजी जिंदगी में मिलने वाले तानों से बुनी हुई है। पहले दो सीजन हिट हुए थे, अब तीसरा सीजन आ रहा है।

एटलस

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज की अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एटलस’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। ब्रेड पेटन निर्देशित फिल्म में जेनिफर के अलावा लीड रोल में सिमू लियू, स्टर्लिंग के. ब्राउन, ग्रेगरी जेम्स कोहन, अब्राहम पॉपुला, लाना पैरिला और मार्क स्ट्रॉन्ग हैं।

रत्नम

तमिल एक्टर विशाल स्टारर फिल्म ‘रत्नम’ अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को हरि ने निर्देशित किया है। इसमें प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, गौतम वासुदेव मेनन, योगी बाबू, मुरली शर्मा, हरीश पेराडी, मोहन रमन और विजयकुमार अहम किरदारों में हैं।

डाय हार्ट 2

यह एक कॉमेडी एक्शन फिल्म है, जो केविन हार्ट, नताली एम्युनल और जॉन सीना जैसे हॉलीवुड स्टार्स से सजी है। यह फिल्म क्लासिक ‘डाय हार्ट’ सीरीज की पैरोडी है, और केविन हार्ट की जर्नी दिखाती है। यह 30 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

द गोट लाइफ

यह फिल्म एक रियल लाइफ कहानी पर बनी फिल्म है, जो कि 26 मई को हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।