ओटीटी आज के समय में एंटरटेनमेंट का सबसे अच्छा साधन माना जाने लगा है। लोग थिएटर्स से ज्यादा घर बैठे ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करने लगे हैं। भला पसंद भी क्यों ना करें एंटरटेनमेंट का फुल डोज जो मिलता है। फिल्म नहीं तो सीरीज देख लो अगर सीरीज नहीं है तो फिल्म देख लो। यहां लोगों के पास ऑप्शन्स जो ज्यादा मिलने लगे हैं। ऐसे में आज हम आपको हिंदी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप अपना सिर पकड़ लेंगे। इसमें ‘पाताल लोक’, ‘स्पेशल ऑप्स’, ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’, ‘द रेलवे मेन’, ‘खुफिया’ जैसी फिल्में और सीरीज के नाम शामिल हैं।

‘काला पानी’

भविष्य के परिदृश्य को दिखाती ‘काला पानी’ जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है। ये साल 2023 की बेस्ट सीरीज में से एक है। इसमें अंडमान और निकोबार की रहस्यमय कहानी को दिखाया गया है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से देख सकते हैं।

‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’

परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। ये पाउला हॉकिन्स नाम के नोवल पर आधारित है। इसमें एक ऐसा लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो लापता व्यक्ति की जांच में उलझ जाती है। वो महिला शराब की लत और असफल शादी के परिणाम से जूझ रही होती है। इसमें गजब का सस्पेंस है।

‘द रेलवे मैन’

‘द रेलवे मेन: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल’ ये भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे शहर जहरीली गैस की चपेट में आ गया और लोगों की जाने चली गईं। वहीं, बाकी लोगों को कैसे बचाया गया। इससे बाबिल खान ने एक्टिंग में डेब्यू किया था। बाबिल, इरफान खान के बेटे हैं। वेब सीरीज में आर माधवन और दिव्येंदु शर्मा भी अहम किरदार में हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

‘खुफिया’

तब्बू स्टारर फिल्म ‘खुफिया’ में जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर देखने के लिए मिला था। इसे साल 2023 में रिलीज किया गकया था। विशाल भारद्वाज की ये फिल्म 90 के दशक पर आधारित है। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में तब्बू के साथ अली फजल और वामिका गब्बी अहम रोल में हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

‘स्पेशल ऑप्स’

सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में खुफिया अधिकारियों के बारे में दिखाया गया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली एक साजिश का खुलासा करने के लिए लगातार कोशिश करते हैं। इसमें एक्शन सीक्वेंस और कहानी में भरपूर ट्विस्ट देखने के लिए मिलता है। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार प्लस से देख सकते हैं।

‘पाताल लोक’

प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ एक दिलचस्प क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इसकी कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। इसमें भ्रष्टाचार, राजनीति और समाज की कई परतें खुलती हैं।