ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती रहती हैं। कभी बॉलीवुड, कभी हॉलीवुड तो कभी कोरियन। वहीं सिनेमाघरों में हर हफ्ते नई फिल्में रिलीज होती हैं।

लेकिन कभी कभार कुछ फिल्में अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से मुश्किल में पड़ जाती है और उसे सिनेमाघरों में बैन कर दिया जाता है। हालांकि उन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जगह मिली। लेकिन आज के समय में बहुत सी फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें सीधा ओटीटी पर रिलीज किया गया है।

इन फिल्मों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नया ट्रेंड शुरू किया। आज हम आपके लिए वैसी ही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें सिनेमाघरों में तो नहीं लेकिन ओटीटी में जगह जरूर मिल गई। तो चलिए, आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं।

ऐ वतन मेरे वतन

हाल ही में रिलीज हुई सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज किया गया था। देशभक्ति से भरपूर ये फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में सारा अली खान के अभिनय को काफी पसंद किया गया।

गिल्टी

अकांशा रंजन, कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गिल्टी’ बॉलीवुड का एक अनोखा प्रयास थी। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल इस फिल्म में कियारा ने एक शानदार सशक्त महिला का किरदार निभाया था।

गुलाबो सिताबो

आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। सुजित सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था।

गुलमोहर

मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर’ एक दिल छू लेने वाली कहानी पेश करती है। ये फैमिली ड्रामा फिल्म आप हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं।

परजानिया

गुजरात दंगों के दौरान गुम होने वाले एक लड़के की कहानी पर आधारित इस फिल्म को भी कई तरह के विरोध का सामना करना पड़ा था। यह फिल्म सेंसर बोर्ड बैन कर दी थी। हालांकि डिजिटल व्यूअरशिप की मंजूरी मिलने के बाद यह भारत में हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

ये वो फिल्में हैं, जिन्हें थिएटर्स में नहीं बल्कि सीधा ओटीटी पर रिलीज किया गया था। इन फिल्मों को आप घर बैठकर ओटीटी पर देख सकते हैं।