OTT Adda: टीवीएफ की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीन बेहतरीन सीजन के बाद दर्शक चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं, इसी बीच प्राइम वीडियो ने इसके तमिल रीमेक का ट्रेलर रिलीज किया है। इस वेब सीरीज का नाम ‘थलाइवेटियां पालयम’ (Thalaivettiyaan Paalayam Trailer) है, लेकिन इसकी कहानी ‘पंचायत’ वाली है। सचिव जी की वो ही कहानी, गांव की वो ही हलचल, कुर्सी को लेकर विवाद सब कुछ इस तमिल वेब सीरीज में भी देखने को मिलने वाला है। ये वेब सीरीज 20 सितंबर से Prime Videos पर स्ट्रीम होने वाली है।
‘पंचायत’ के तीन सीजन के साथ दुनिया भर के लोगों को प्रभावित करने के बाद, शो के इस तमिल रीमेक में फुलेरा गांव की गलियों की जगह तमिलनाडु के एक गांव को दिखाया जाएगा। इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार की सचिव जी वाली भूमिका में स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता अभिषेक कुमार नजर आ रहे हैं।
‘पंचायत’ के तमिल रीमेक ‘थलाइवेट्टियां पलायम’ के मेकर्स ने शुक्रवार को इसका ट्रेलर जारी किया किया है। इसका निर्देशन नागा ने किया है। ट्रेलर में अभिषेक कुमार को सचिव बनकर एक गांव में जाते हुए और वहां आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाया गया है। जिन लोगों ने ‘पंचायत’ देखी है, वो इसकी कहानी को समझ सकते हैं।
ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ नाम के लड़के से होती है जिसका किरदार अभिषेक कुमार ने निभाया है। वो बड़े शहर को छोड़ गांव में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करता है और गांव की लाइफ से एकदम अंजान होता है। सीरीज में अभिषेक कुमार के अलावा चेतन कदंबी, देवदर्शिनी, नियाथी, आनंद सामी और पॉल राज अहम किरदार में दिखाया गया है।
ट्रेलर देख आ रहे ऐसे रिएक्शन
जैसे ही ये ट्रेलर रिलीज हुआ, लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। किसी ने इसे हूबहू ‘पंचायत’ बताया तो किसी का कहना है कि ओरिजनल को टक्कर देना इस तमिल वर्जन के लिए संभव नहीं। फैंस ‘पंचायत’ के बाद अब ‘थलाइवेटियां पालयम’ को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।