Stree 2 OTT Release: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और अभिषेक बनर्जी की फिल्म ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की शानदार ओपनिंग होने की संभावना है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार हुई है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो थियेटर जाकर फिल्म नहीं देख सकते हैं, अगर आप भी ये फिल्म देखने सिनेमाहॉल नहीं जा पा रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है, तो चलिए आपको बताते हैं कि कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म आप देख सकते हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी ‘स्त्री 2’
‘स्त्री 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है और इसका हिंट खुद नेटफ्लिक्स ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिया है। श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ की रिलीज से एक दिन पहले नेटफ्लिक्स ने श्रद्धा कपूर की 4 तस्वीरें शेयर करते हुए उनकी फिल्म ‘स्त्री’ के डायलॉग में श्रद्धा का नाम एड करते हुए पोस्ट किया है। नेटफ्लिक्स ने लिखा है, ‘वो श्रद्धा है वो कुछ भी कर सकती है।’
हालांकि ये फिल्म ओटीटी पर कब आएगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है। लेकिन उम्मीद है कि रिलीज के एक महीने बाद ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध होगी।
‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में 11.23 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के 9714 शोज के लिए 3,77,380 टिकट्स बिक चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बंपर ओपनिंग कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन 25 से 30 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि फिल्म को जॉन अब्राहम की वेदा और अक्षय कुमार की खेल खेल में से टक्कर मिलेगी। लेकिन फिल्म के बज़ और इसके पहले पार्ट के सुपरहिट होने की वजह से फिल्म की शानदार कमाई की उम्मीद है। साउथ फिल्म तंगलान भी कल यानी कि 15 अगस्त को रिलीज होगी।
सुपहहिट था ‘स्त्री’ का पहला भाग
स्त्री 2 साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री का दूसरा भाग है। फिल्म का पहला पार्ट भी सुपरहिट हुआ था। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री महज 25 करोड़ के बजट में बनी थी। फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी भी अहम रोल में नजर आए थे। स्त्री 2 में ये सभी सितारे अपना रोल दोहराते नजर आएंगे।