ओटीटी पर आए दिन काफी कुछ रिलीज होता रहता है। ओटीटी पर हर उम्र के दर्शकों के लिए कंटेंट उपलब्ध है। जहां इन दिनों परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं, तो वहीं ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ और यामी गौतम की आर्टिकल 370′ भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

इनके अलावा 6 साल पहले रिलीज हुई राधिका आप्टे की फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म में रिलीज के दौरान भी महफिल लूटी थी। फिल्म में राधिका के साथ नजर आए थे देव पटेल।

आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये फिल्म कौन सी है, जो रिलीज के 6 साल बाद भी इतनी पसंद की जा रही है। तो आपको बता दें कि इस फिल्म का नाम है ‘द वेडिंग गेस्ट’। अब आप सोच रहे होंगे कि क्यों ये फिल्म 6 साल बाद फिर सुर्खियों में है। चलिए बताते हैं।

फिल्म की कास्ट

इस फिल्म को डायरेक्टर माइकल विंटरबॉटम ने निर्देशित किया है। जिन्हें शानदार फिल्म ए माइटी हार्ट के लिए जाना जाता है। फिल्म में स्लमडॉग मिलेनियर  से मशहूर हुए एक्टर देव पटेल और बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे हैं। इनके अलावा फिल्म में जिम सरब भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था। यह फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज हुई थी। थीम और कास्ट देखकर ये बॉलीवुड प्रोजेक्ट लग रही है, लेकिन यह एक हॉलीवुड फिल्म है। 

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक युवा ब्रिटिश व्यक्त जे से शुरू होती है, जो एक पाकिस्तानी लड़की समीरा की शादी भारत में रहने वाले लड़के दीपेश से करने का सौदा करता है। ब्राइड का रोल राधिका आप्टे निभा रही हैं। जे किडनैपिंग में कामयाब भी हो जाता है।  लेकिन फिर जे और समीरा के बीच शुरू होती है कई कहानियां। बोल्ड कंटेंट से भरी ये फिल्म सिर्फ तीन भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगु में ही स्ट्रीमिंग हो रही है। इम, ड्रामा, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर यह फिल्म आपके एंटरटेनमेंट में कमी नहीं होने देगी। फिल्म ‘द वेडिंग गेस्ट’ नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही है।