अप्रैल का तीसरा हफ्ता शुरू होने जा रहा है। इसी के साथ दर्शकों को वीकेंड पर अपने मनोरंजन के लिए इंतजार है ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों का।

तो हम लेकर आए हैं इस शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म से नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जियो सिनेमा से लेकर प्राइम वीडियो तक पर रिलीज होने जा रही हैं।

जो लोग सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म और ओटीटी पर ज्यादातर कंटेंट देख चुके हैं। वह इस वीकेंड तैयार रहें, क्योंकि इस शुक्रवार आपको मनोरंजन की फुल डोज मिलने वाला है। 

आर्टिकल 370

इस फिल्म में यामी गौतम लीड रोल में हैं। उनके अलावा अरुण गोविल, वैभव, अश्विनी और स्कंद ठाकुर भी सपोर्टिंग रोल्स में नजर आए हैं। इस फिल्म को आप 19 अप्रैल को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। यह फिल्म 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने की कहानी पर आधारित है।

काम चालू है

फिल्म ‘काम चालू है’ 19 अप्रैल से जी5 पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में राजपाल यादव एक ऐसे पिता के किरदार में हैं जो अपनी बेटी का शव कंधे पर ढोता है और उसके इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ता है।

चीफ डिटेक्टिव 1958

यह कोरियन वेब सीरीज है, जिसमें रेट्रो क्राइम इनवेस्टिगेशन ड्रामा दिखाया गया है। यह जिओ सिनेमा पर 19 अप्रैल को रिलीज होगी।

सायरन

इस फिल्म की कहानी एक एम्बुलेंस ड्राइवर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराधी बन जाता है और जेल से रिहा होने का इंतजार करता है। इसे आप 19 अप्रैल को डिज्नी+हॉटस्टार देख सकते हैं।

एनीवन बट यू

यह एक ऐसे कपल की कहानी है जो शादी में उपस्थित रहने के लिए एक अच्छे कपल होने का दिखावा करता है। यह नेटफ्लिक्स पर 19 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में एलेक्जेंड्रा शिप, गाटा, हेडली रॉबिन्सन, मिशेल हर्ड, डर्मोट मुलरोनी, डेरेन बार्नेट, ब्रायन ब्राउन और राचेल ग्रिफिथ्स अमह भूमिकाओं में हैं।

रिबेल मून पार्ट 2

इस साइंस फिक्शन में खूब सारा एक्शन और धमाकेदार कहानी देखने को मिलेगी। इसे आप नेटफ्लिक्स पर 19 अप्रैल को देख सकते हैं।