ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर महीने की शुरुआत में रिलीज हुई ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का जलवा देखने को मिला। संजय लीला भंसाली की इस सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। हर हफ्ते ओटीटी पर कोरियन, इंग्लिश, हिंदी, साउथ…हर तरह की भाषा में तमाम कंटेंट रिलीज किए जाते हैं। मई के तीसरे सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन से भरपूर कंटेंट भी रिलीज होने के लिए तैयार है। इस शुक्रवार अगर आप खाली बैठे हैं तो 24 घंटे भी कम पड़ जाएंगे, लेकिन ओटीटी पर कंटेंट खत्म नहीं होगा। आज हम आपको 17 मई को रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

मैडम वेब

डकोटा जॉनसन स्टारर ये फिल्म एक महिला वैज्ञानिक की है, जो उन मकड़ियों की तलाश में है, जिनके छोड़े गए रसायनों में इंसानों के इलाज की अद्भुत शक्ति है। सीरीज 17 मई को नेटफ्लिक्स देख सकते हैं।

मॉन्स्टर

मॉन्स्टर, नेटफ्लिक्स की वो अपकमिंग सीरीज है, जिसमें थ्रिलर और सस्पेंस दोनों देखने को मिलेगा। यह इंडोनेशियन सीरीज है।

बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड

एसएस राजामौली की जबरदस्त हिट फिल्म ‘बाहुबली’ को अब एनिमेशन सीरीज में भी देख सकेंगे। प्रभास और राणा दग्गुबाती की माहिष्मती सिंहासन के लिए ये लड़ाई आाप 17 मई हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

जरा हटके जरा बचके

जरा हटके जरा बचके पिछले साल जून में रिलीज हुई थी। 11 महीने के इंतजार के बाद अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। विक्की कौशल और सारा अली खानके नोक झोंक से भरपूर इस फिल्म को आप 17 मई से जियो सिनेमा पर देख सकेंगे।

बस्तर: द नक्सल स्टोरी

फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। थिएटर्स के बाद अब यह फिल्म 17 मई को जी5 पर रिलीज होने जा रही है।

मडगांव एक्सप्रेस

यह तीन दोस्तों की कहानी है, जो गोवा की यात्रा पर निकलते हैं। उनकी यह यात्रा पूरी तरह से पटरी से उतर जाती है। सीरीज में नोरा भी हैं। यह सीरीज 17 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

स्वातंत्र्य वीर सावरकर

‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी लेखक और राजनेता विनायक दामोदर सावरकर की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म 17 मई को जी5 पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।