अप्रैल के महीने में जहां सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ रिलीज हुई हैं। तो वहीं ओटीटी पर आज काफी कुछ स्ट्रीम हो चुका है। यानी इस हफ्ते आप वीकेंड पर बिल्कुल बोर नहीं होंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जी5 पर एक्शन, सस्पेंस और धमाके से भरपूर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं, जिन्हें आप कभी भी कहीं भी किसी भी समय आराम से देख सकते हैं। जहां दिलजीत दोसांझ और परिणीति की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है, तो वहीं साउथ की 4 बड़ी फिल्में भी स्ट्रीम हो रही हैं। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस वीकेंड ओटीटी पर क्या देखें।
द हाईजैक ऑफ फाइट 601
यह सीरीज वास्तविक घटना पर आधारित है। यह थ्रिलर सीरीज 1970 के दो हथियारबंद लोगों के एक हाईजैक पर है, जिसमें दिखाया जाता है कि कैसे कोलंबियाई सरकार को वह उनकी शर्तें पूरी करने पर मजबूर करते हैं। आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
हार्टब्रेक हाई सीज़न 2
यह साल 2022 में ‘हार्टब्रेक हाई’ का दूसरा पार्ट है। इस सीरीज को खूब पसंद किया गया था। ‘हार्टब्रेक हाई सीज़न 2’ में कई नए किरदार नजर आएंगे।
एज़ द क्रो फ़्लाइज़ सीज़न 3
यह एक तुर्की शो है, जिसकी कहानी मशहूर टीवी एंकर, लाले किरण और एक फैन असली टूना के इर्द-गिर्द घूमती है। शो का तीसरा सीज़न अब आ गया है। इस शो में बिर्स अकाले, मिरे डेनेर, इब्राहिम सेलिक्कोल, इरेम साक, डेफेन कयालार, बुराक यामांतुर्क जैसे कलाकार हैं।
फॉलआउट
ये सीरीज जोनाथन नोलन और लिसा जॉय की है। ‘फॉलआउट’ वीडियो गेम काफी अनोखे होते हैं। ये एक अमेरिकी पोस्ट-एपोकैलिक ड्रामा सीरीज है। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
‘स्टोलन’
एले मार्जा ईरा की फिल्म ‘स्टोलन’ एक स्वीडिश ड्रामा है जो एन-हेलेन लास्टैडियस की लिखी इसी नाम के नॉवेल पर बेस्ड है। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।