हमारी फिल्म इंडस्ट्री में हर जॉनर की फिल्में बनती हैं। कुछ लोग रोमांटिक फिल्म देखना पसंद करते हैं, कोई कॉमेडी तो किसी को एक्शन थ्रिलर फिल्में पसंद होती है। तमाम लोग ऐसे भी होते हैं जो कुछ ज्यादा ही डेयरिंग होते हैं और कितनी भी डरावनी फिल्म हो उन्हें वो पसंद आती है। हम बात कर रहे हैं हॉरर मूवी की, जिसे कई लोग पसंद करते हैं। आज हम आपको ओटीटी के नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। मगर आप अगर घर में अकेले हैं और रात का समय है तो ये फिल्में आपकी नींद उड़ा सकती हैं।
परी- नॉट ए फेयरी टेल
साल 2019 में आई अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी- नॉट ए फेयरीटेल’ एक हॉरर फिल्म है, जिसमें अनुष्का को भूत दिखाया है। ये फिल्म काफी डरावनी थी और अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो ये अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है।
अलोन
साल 2015 में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की हॉरर फिल्म आई थी, जिसका नाम था ‘अलोन’। ये फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी और अब ये अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।
स्त्री
साल 2018 में आई राज कुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ एक हॉरर कॉमेडी है। जिसमें हॉरर के साथ-साथ सस्पेंस और रोमांस भी है। ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी, अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर देख सकते हैं।
1920 एविल रिटर्न्स
ये फिल्म साल 2012 में आई थी और इसे बॉलीवुड की सबसे हॉरर फिल्म में से एक माना जाता है। इसमें आफताब शिवदसानी और टिया बाजपेयी हैं। एक हॉरर मूवी काफी खौफनाक लग सकती है। अगर आपको ये देखनी है तो ये अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
छोरी
ये फिल्म साल 2021 में आई थी, इसमें नुसरत भरूचा एक प्रेग्नेंट औरत के किरदार में है। जिसे उसका पति गांव में ले जाकर छोड़ देता है और वहां उसे अजीबो गरीब अनुभव होते हैं। वहां दो भूतिया बच्चे भी होते हैं। फिल्म देखकर आपके होश उड़ सकते हैं। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
पिसासु
ये एक तमिल हॉरर है और सबटाइटल के साथ आप ओटीटी के अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस फिल्म में शैतानी ताकतें दिखाई गई हैं, जिसे देख आप डर भी सकते हैं।
शैतान
हाल ही में आई अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ है तो हॉरर लेकिन ये ज्यादा साइको थ्रिलर है। लेकिन अगर आपको डर लगता है और फिर भी आप हॉरर फिल्म देखने के शौकीन हैं तो ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।